Sachin Tendulkar Latest Statement: भारत की पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय फैंस के लिए पिछले कुछ दिन बहुत बुरे गुजरे हैं। विनेश के साथ गलत होने के बाद अब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी विनेश के सपोर्ट में उतर आए हैं। आपको बतादें कि महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मैच से पूर्व विनेश का वजन तय मानकों से 100 ग्राम ज्यादा था। इसके चलते उन्हें पेरिस ओलंपिक्स से डिसक्वालीफाई करार दिया गया था।
सचिन ने किया सपोर्ट
विनेश के साथ ये होते हुए देख मास्टरब्लास्टर भी अपने आपको नहीं रोक पाए। सचिन तेंदुलकर ने विनेश के सपोर्ट में आकर कहा, “हर खेल के नियम होते हैं और उन नियमों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए और कई बार उन पर दोबारा भी गौर किया जाना चाहिए। विनेश ने बिना कोई बेईमानी करे फाइनल में जगह बनाई थी। वजन के वजह से उनका डिसक्वालीफिकेशन फाइनल मुकाबले से पहले आया है। ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें सिल्वर मेडल ना दिया जाना सरासर बेईमानी होगी और ऐसे नियमों का कोई तुक नहीं बनता।”
Read More- world tribal day: रहली में आदिवासी दिवस पर निकली विशाल बाइक रैली
विनेश को मेडल दो
इसके अलावा सचिन ने ये भी कहा की “कोई एथलीट ड्रग लेकर या नीतिगत आधार पर बेईमानी करता हुआ पकड़ा जाता है, तब उसे डिसक्वालीफाई कर देना सही होगा। लेकिन विनेश ने अपने सभी ओपोनेंट को बिना कोई छल से हराया है। इसलिए वो सिल्वर मेडल की हकदार हैं। “
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
विनेश का सफर
विनेश फोगाट ने पहले ही राउंड में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन को हराकर सबको शांत कर दिया था। उसके बाद उन्होंने क्वार्टरफाइनल और फाइनल में भी बिना कोई बेईमानी से मुकाबला जीता था। ऐसे में उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए। नियम के हिसाब से उन्हें फाइनल में दोबारा लड़ने की परमिशन नहीं मिली। लेकिन उन्हें सिल्वर मेडल भी ना देना ये तो साफ-साफ नाइंसाफी है।