Sabalenka In Australian Open 2026: साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर-1 प्लेयर आर्यना सबालेंका ने जगह पक्की कर ली हैं। 27 जनवरी यानी मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में सबालेंका ने 18 साल की अमेरिकी प्लेयर इवाना जोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से दी करारी शिकस्त।
बता दें कि, आर्यना सबालेंका के करियर का यह 14वां ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है।
Sabalenka In Australian Open 2026: सेमीफाइनल में पहुंची सबालेंका
2 बार की चैंपियन सबालेंका ने पहला सेट करीब 1 घंटे में जीता। लेकिन इस मैच के दौरान इतनी ज्यादा गर्मी थी कि गेम के बीच में ही स्टेडियम की छत बंद करनी पड़ी। और सबालेंका ने इवाना को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह उनका लगातार चौथा ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल है।
Sabalenka, one step closer to lifting the #AusOpen 🏆 once again 🙌https://t.co/3YSsSAIC42
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2026
अब सेमीफाइनल में सबालेंका का मुकाबला कोको गॉफ या एलिना स्वितोलिना में से किसी एक से होगा।
Also Read-GG vs DC WPL 2026: WPL में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच दूसरी भिड़ंत!
Sabalenka In Australian Open 2026: गर्मी की वजह से रोके गए मैच!
मेलबर्न में मंगवार के दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसकी वजह से आयोजकों को ‘एक्सट्रीम हीट पॉलिसी’ लागू करनी पड़ी। इसके तहत बाहरी कोर्ट पर चल रहे सभी मैच को रद्द करना पड़ा। हालांकि, मेलबर्न पार्क के 3 मुख्य स्टेडियमों जिनमें रॉड लेवर एरिना शामिल है। उसकी छत बंद कर इंडोर कंडीशन्स में मुकाबले पूरे कराए गए।
Also Read-Pakistan T20 WC 2026 Squad: T20 वर्ल्डकप के बहिष्कार की धमकी के बीच पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान!
