SA vs PAK WCL 2025: विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में 25 जुलाई शुक्रवार को साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम और पकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसमें पकिस्तान ने इस मैच को 31 रन से जीता, साउथ अफ्रिका चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी पकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 198 रन बनाए, वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रिका 9 विकेट पर 167 रन ही बना पाई, टीम को करारी हार झेलनी पड़ी।
PAKISTAN CHAMPIONS BEAT SOUTH AFRICA LEGENDS BY 31 RUNS! 🇵🇰🔥
-Back-to-back wins for Pakistan in WCL pic.twitter.com/6rtcagysWU
— junaiz (@Cricjunaizdaily) July 25, 2025
आपको बता दें कि, साउथ अफ्रिका के कप्तान एबी डिविलियर्स किसी कारण बस इस मैच से बाहर थे, इसलिए टीम की कमान एरॉन फंगिसो ने संभाली। वहीं पकिस्तान टीम की डोर मोहम्मद हफीज के हाथों में थी।
पकिस्तान की बल्लेबाजी…
पकिस्तान से उमर अमीन ने 42 गेंद में 58 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्कों की शमिल है। वहीं शोएब मलिक ने 34 गेंद में 46 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल है। शरजील खान 19 रन , कमरान अकमल 17 रन और कप्तान हफीज 8 रन बनाकर आउट हुए। आसिफ अली ने 23 रन , आमिर यमीन 11 रन बनाकर नाबाद रहें।
Pakistan Champions beat South Africa Champions by 31 runs!
Umar Amin’s 58 & Shoaib Malik’s 46* helped Pakistan post 198/5. In reply, South Africa were restricted to 167/9. Sohail Tanvir and Mohammad Hafeez took 2 wickets each. #WCL2025 pic.twitter.com/e8Pzvqhc0q— Muhammad Areeb Uddin Sheikh. #AreebCricketWorld (@areeb_7official) July 26, 2025
साउथ अफ्रीका की ओर से डेन ओलिवियर ने 2 विकेट लिए, जबकि विलजोएन, पार्नेल और डुमिनी ने 1-1 विकेट चटकाएं।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी…
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम से मोर्ने वान विक ने 20 गेंद में 44 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्कों की। पार्नेल ने 9 गेंद में 21 रन बनाए। टीम से हामिश अमला ने 12 रन, जेजे स्मट्स ने 10 रन, हेनरी डेविड्स 6 रन और सारेल इरवी 12 रन बनाकर आउट हो गए। जेपी डुमिनी 11 रन और जैक रुडोल्फ 10 रन, फांगिसो 13 रन, मॉरिस 10 रन बनाकर आउट हुए। विक के साथ विलजोएन 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की ओर से सोहेल तनवीर और हफीज को 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा रुम्मन रईस, इमाद वसीम, सोहेल खान, शोएब मलिक और वहाब रियाज ने 1-1 विकेट चटकाएं।
