SA vs ENG ICC Champion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मैच में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का आमना सामना आज। यह मैच 1 मार्च शनिवार यानी की आज कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।
Read More: DC vs RCB WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दूसरा मुकाबला..
जाने दोनों में से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसका पलड़ा भारी..
आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमों के 2-2 मैच हो चुके है। जिसमें से इंग्लैंड की बात करें तो दोनों मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा, वहीं अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो एक मैच में शानदार जीत हासिल की तो एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसको देखते हुए साउथ अफ्रीका का पसड़ा भारी नजर आ रहा। अगर साउथ अफ्रिका ये मैच जीती तो सीधा सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। इंग्लैंड टीम पहले ही 2 हार की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उसकी नजर मैच जीत कर लाज बचाने में होगी।

दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड…
चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें पांचवीं बार भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों के बीच 4 मैच खेले गए, जिसमें से 2 मैचों में साउथ अफ्रीका ने और 2 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच अब तक 70 वनडे मैच खेले गए। जिसमें से 34 में इंग्लैंड तो वहीं 30 में साउथ अफ्रीका को विजय मिली। और 5 मैच बेनतिजन रहा, जबकि 1 मैच टाई हो गया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान),
रायन रिकेलटन,
टोनी डी जॉर्जी,
रासी वान डर डसन,
ऐडन मार्करम,
डेविड मिलर,
वायन मुल्डर,
मार्को यानसन,
कगिसो रबाडा,
केशव महाराज और लुंगी एनगिडी।
इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान),
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर),
बेन डकेट,
जैमी स्मिथ,
जो रूट,
हैरी ब्रूक,
लियम लिविंगस्टन,
जैमी ओवर्टन,
जोफ्रा आर्चर,
आदिल रशीद और मार्क वुड।
