sa vs afg 3rd odi: शारजाह में खेले तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की, पर वो 50 ओवर भी नहीं खेल पाए। पूरी टीम 34 ओवर में 169 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान की टीम ने इतना छोटा स्कोर तब बनाया, जब अकेले रहमानुल्लाह गुरबाज ने 89 रन की पारी खेली। गुरबाज ने ये रन 119 गेंदों का सामना कर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से बनाए।
साउथ अफ्रीका ने जीता तीसरा वनडे
साउथ अफ्रीका को तीसरा वनडे जीतने के लिए सिर्फ 170 रन बनाने का आसान लक्ष्य मिला। जिसे उसने 33 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह साउथ अफ्रीका ने 17 ओवर यानी 102 गेंद बाकी रहते मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में एडन मार्करम की बड़ी भूमिका रही, जो टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।
मार्करम रहे हीरो
एडन मार्करम ने 102 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 102 गेंदें बचे रहते जीत दिलाई। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 67 गेंदों का सामना कर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस इनिंग के दौरान उन्होंने चौथे विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ शानदार अर्धशतकीय साझेदारी भी की। ट्रिस्टन स्टब्स भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
हालांकि, साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में जीत दिलाने के बाद भी एडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं दिया गया। ये अवॉर्ड रहमानुल्लाह गुरबाज को मिला। गुरबाज ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने क्योंकि उन्होंने 3 पारियों में 64.66 की औसत से 194 रन जड़े हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम ही सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 3 पारियों में 92 रन बनाए।