russia warning venezuela military support: रूस और वेनेजुएला के रिश्ते एक बार फिर वैश्विक राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। मॉस्को ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह वेनेजुएला के साथ तनाव बढ़ाने की ‘घातक गलती’ न करे. इसके साथ ही रूस लगातार वेनेजुएला की सैन्य क्षमता को मजबूत कर रहा है ।

russia warning venezuela military support: मिसाइल से लेकर ट्रेनिंग तक
रूस ने वेनेजुएला को उन्नत S-300VM एयर डिफेंस सिस्टम उपलब्ध कराया है जो 250 किलोमीटर तक लक्ष्य को ट्रैक कर सकता है. इसके अलावा हजारों Igla-S मैनपैड मिसाइलें भी तैनात की गई हैं, जो ड्रोन और हेलीकॉप्टर को मार गिराने में सक्षम हैं।
7 बड़े सहयोग
- S-300VM मिसाइल डिफेंस सिस्टम
- Igla-S कंधे से दागी जाने वाली मिसाइलें
- Buk-M2E मिड-रेंज सिस्टम
- Oreshnik हाइपरसोनिक मिसाइल प्रस्ताव
- 120 से ज्यादा रूसी सैन्य प्रशिक्षक
- PMC और वैगनर की मौजूदगी
- 2041 तक तेल समझौता
रूसी विदेश मंत्रालय का कहना है कि पश्चिमी देशों के कदम पूरे पश्चिमी गोलार्ध को अस्थिर कर सकते हैं यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब अमेरिका वेनेजुएला पर प्रतिबंधों को लेकर सक्रिय है।
