ग्रामीण का अनोखा प्रदर्शन
Bhopal Rural Applications: राजधानी भोपाल में आनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है… बतादें कि ग्रामीण आवेदनों की पूछ बनाकर सांप की तरह रेंगते हुए कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचे… कमिश्नर से जल संकट दूर करने की लगाई गुहार।
जानकारी के लिए बतादें कि जल संकट को लेकर सीहोर के ग्राम बिशनखेड़ी के ग्रामीण ने आवेदनों की पूंछ बनाकर अजगर की तरह लोटते हुए कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचे और साथ ही समस्या की समाधान मागने की मांग की।

दरअसल, सिहोर में ग्रामीण बीते दो महीने से जल संकट को लेकर कलेक्टर से लेकर सीएम तक आवेदन दे चुके है… लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अजगर की तरह रेंगते हुए ग्रामीण पहुंचा कमिश्नर कार्यालय
ग्रामीण बजरंगी नागर ने बताया कि आवाज उठाने पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रहा है…. घर मकान तो तोड़ने की धमकी दी जा रही है। मजबूर ग्रामीण ने कहा कि आज मजबूर होकर हम सभी गांव वाले तमाम आवेदनों की दरकाशों की पूछ बनाकर अजगर की तरह लेटकर रेंगते हुए भोपाल कमिश्नर ऑफिस आए हैं और न्याय की हमारी समस्याओं की समाधान के लिए गुहार लगाई है।
read more: मेरी पत्नी से मुझे बचा लो..पति ने पुलिस से लगाई गुहार, Video Viral
जल संकट गर्मी के मौसम में आम बात है। एक तरफ जहां सरकार इसे निपटने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारी इस पर पतीला लगा रहे है।
कमिश्नर ने ग्रामीण की समस्या दूर करने का दिया आश्वासन
जिसके चलते ग्रामीणो को दर दर भटकना पड़ता है। इसके बावजूद कोई नहीं होती है। ग्रामीँण बजरंगी नागर ने बताया है कि कमिश्नर ने समस्या दूर करने का भरोसा दिया है।
Bhopal Rural Applications: अब देखना ये होगा कि ग्रामीणो की मांग कप तक पूरी हो पाती है। बतादें कि समस्य़ा गंभीर है क्योंकि गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है और पानी एक ऐसा पदार्थ है जिसकी शक्त आवश्यकता रहती है।
