झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावोस में प्रस्तावित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लिया. जहा उनका स्वागत भारतीय राजदूत ने किया. इस दौरान वे एक काले जैकेट में नजर आए. जिस जैकेट की कीमत को लेकर सवाल उठ रहे है.

Ruckus over Hemant Soren’s Rs 1.5 lakh jacket: जैकेट की कीमत विदेशी मुद्रा में $1626.76 डालर
CM हेमंत सोरेन स्विटजरलैंड के दावोस में हैं. इस जैकेट को इंटरनेट पर सर्च करने से पता चला कि .. जैकेट की कीमत विदेशी मुद्रा में $1626.76 डालर है.
भारतीय मुद्रा के हिसाब से 145,990.00 रुपया है. बता दें की. कई साल से कह रही हूं अपनी इस गरीब बहन को एयरबैग राइडिंग जैकेट दिलवा दीजिए. बता दें की.. हेमंत सोरेन की तस्वीर और जैकेट की कीमत के साथ इस बयान को पोस्ट करने वाली माउंटेन बाइकर कंचन उगुरसेंडी ने अपनी मांग सीएम के सामने रखी है.
जैकेट पर सवाल?
झारखंड के सरायकेला के बिदरी गांव की रहने वाली कंचन उगुरसेंडी का ये एक्स पर पोस्ट वायरल हो गया है। लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें की सीएम हेमंत सोरेन दावोस में प्रस्तावित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने 1 तस्वीर अपने एक्स पर पोस्ट की है, जिसमें वो राजदूत के साथ दिख रहे हैं.
Ruckus over Hemant Soren’s Rs 1.5 lakh jacket: ये पोस्ट वायरल हो गया
और उसी तस्वीर को कंचन उगुरसेंडी ने भी पोस्ट करके जैकेट की कीमत बताई है. जहा कंचन ने इस पोस्ट को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के साथ शेयर किया है. और ये पोस्ट वायरल हो गया है.
इंटरनेट पर बवाल
इंटरनेट पर यूजर्स ने इस पोस्ट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. जहा लोगों ने लिखा है कि हेमंत सोरेन के पास करोड़ों की चप्पल और सैंडल है.
कौन हैं कंचन उगुरसेंडी?

Ruckus over Hemant Soren’s Rs 1.5 lakh jacket: झारखंड के सरायकेला के बिदरी गांव की आदिवासी गर्ल कंचन उगुरसेंडी ने अपनी हिमालयन बाइक से दुनिया के सबसे कठिन रास्तों के जरिए पहुंचकर रिकॉर्ड कायम किए हैं। उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसे अनुभवी बाइकर्स भी नहीं कर पाए.
बता दें की कंचन ने अपनी साहसिक यात्राओं से लोगों का दिल जीत लिया.
