सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है, और घर में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में एक टास्क के दौरान घर में बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच तीखी बहस हुई।
अविनाश और कशिश के बीच तकरार
ताजा एपिसोड में अविनाश मिश्रा ने कशिश कपूर को ‘एंगल’ बनाने का ताना मारा, जिस पर भड़कते हुए कशिश ने अविनाश को ‘वुमनाइजर’ कह दिया। इस बयान के बाद घर में गर्मागर्मी बढ़ गई। बिग बॉस ने दोनों के मुद्दे पर घर में एक अदालत लगाई, जिसमें करणवीर मेहरा को अविनाश का वकील और रजत दलाल को कशिश का पक्ष रखने के लिए चुना गया।
अदालत में गरमागरम बहस
अदालत के दौरान सारा खान और करणवीर मेहरा के बीच भी तीखी बहस हुई। सारा ने करण से पूछा –
“अगर कशिश की जगह तुम्हारी बहन होती तो तुम क्या करते?”
इस पर करणवीर भड़कते हुए बोले –
“अगर मेरी बहन किसी पर झूठे इल्जाम लगाती तो मैं उसे थप्पड़ मारता। अगर वो फ्लर्ट करती और फिर झूठ बोलती, तो भी थप्पड़ जरूर पड़ता।”
करणवीर ने कशिश पर ‘वुमन कार्ड’ खेलने का आरोप भी लगाया, जिससे मामला और गरम हो गया।
इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विवियन डीसेना, चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, सारा खान, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा नॉमिनेटेड हैं। वहीं, करणवीर मेहरा और उनका ग्रुप सुरक्षित है।