Ruchi Gujjar Beat Film Producer: भारतीय मॉडल रुचि गर्जर सुर्खियों में बनी हुईं है, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रोड्यूसर करण सिंह को चप्पल से पिटते नजर आ रहीं है।
सूत्रो के अनुसार, गुरुवार 24 जुलाई को रुचि ने मुंबई के ओशिवारा थाने में प्रोड्यूसर करण के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।
रूचि गुर्जर का वीडियो वायरल…
वीडियो में लोग हड़ताल करते हुए दिखाई दे रहें हैं, वहीं मॉडल रुचि गुर्जर प्रोड्यूसर को सैंडल से मारते हुए और उन्हें गालियां देती नजर आ रहीं हैं और वहां खड़े लोग गदहे का पोस्टर लिए और फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के पोस्टर में क्रास लगा पोस्टर हाथ में लिए हुएं हैं।
View this post on Instagram
प्रोड्यूसर के खिलाफ मॉडल ने धोखाधड़ी का किया केस दर्ज
अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने ₹25 लाख की धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज कराने के बाद मुंबई के एक थिएटर में अभिनेता-निर्देशक मान सिंह पर चप्पल से हमला किया।
रुचि गुज्जर ने मुंबई के एक थिएटर में ‘सो लॉन्ग वैली’ की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता-निर्माता मान सिंह पर चप्पल से हमला करके हंगामा मचा दिया। अब वायरल हो रहे वीडियो में, रुचि घटना से कुछ क्षण पहले बहस करती और चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं।

रुचि का आरोप…
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रुचि ने बताया कि- ” फिल्म के निर्माताओं ने उनसे लगभग 25 लाख रुपये लिए थे और वादा किया था कि वे सोनी टीवी के लिए उनके साथ एक शो बनाएंगे।”
मॉडल ने आगे कहा – ‘मेरे पैसे लौटा दो, बात खत्म। दो साल से मेरा पैसा फंसा हुआ है। मुझे ब्याज समेत मेरा पैसा चाहिए, यह मेरी मेहनत की कमाई है।’
View this post on Instagram
BNS की धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला…
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने करण सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 318(4), 352 और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एफआईआर में मॉडल ने अपना बैंक अकाउंट नंबर और संबंधित दस्तावेज भी जमा कराए हैं। पुलिस अब बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य डिजिटल सबूतों की गहन जांच कर रही है।
गौरतलब है कि रुचि इससे पहले भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला हार पहनकर सबका ध्यान खींचा था। उस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी।
कौन हैं रुचि गुर्जर?
राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्मीं रुचि गुर्जर एक मशहूर मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं। उन्होंने साल 2023 में मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया था। रुचि कई लोकप्रिय म्यूजिक वीडियोज जैसे ‘जब तू मेरी न सही’ और ‘हेली में चोर’ में नजर आ चुकी हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में रुचि ने मेट गाला 2025 में अपने ट्रेडिशनल लुक से सबका ध्यान खींचा। खास बात यह रही कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली ज्वेलरी पहनकर ग्लोबल इवेंट में बड़ी चर्चा बटोरी। उनका यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
