IPL 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीतेगी वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फाइनल में टकराएगी। मुकाबला MA चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में होगा। जो भी टीम मैच जीतेगी, सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी।
Contents
RR के लिए आसान नहीं मैच
RR vs SRH: राजस्थान की टीम ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से मात दी थी। लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ क्वालीफायर में मैत जीतना राजस्थान के लिए आसान नहीं होने वाला है।
RR vs SRH: ट्रेविस हेड के बाद राजस्थान के लिए सबसे बड़ा खतरा अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक शर्मा का इस सीजन जबरदस्त बल्ला चला है, और अब तक वे 470 रन बना चुके हैं। ऐसे में अगर उनका बल्ला गरजा तो फिर राजस्थान के गेंदबाजों की खैर नहीं ।
Read More: Planet Parade : 3 जून को एक सीध में परेड करेंगे 6 ग्रह
SRH जीती तो रचेगी इतिहास
RR vs SRH: यदि हैदराबाद टीम इस बार IPL की ट्रॉफी जीतती है तो, इतिहास रच देगी। वह ऐसी दूसरी टीम बन जाएगी, जो क्वालिफायर-1 हारने के बावजूद भी खिताब जीतने में कामयाब रही हो। इससे पहले IPL में सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ऐसा किया है।
RR vs SRH: हेड टू हेड
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 10 मैच हैदराबाद जीती, और 9 मैच राजस्थान। इस साल इन दोनों के बीच एक मुकाबला खेला गया, जो हैदराबाद की टीम ने जीता तो था, लेकिन केवल एक ही रन से।
RR vs SRH: बारीश का हाल
चेन्नई में 24 मई शुक्रवार को मौसम साफ है ऐसे में वहां बारिश की उम्मीद न के बराबर है। लेकिन अगर मैच में बारिश होती है और मैच 5 ओवर भी नहीं हो पाता है तो मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा, और अगर ऐसा होता है, तो प्वाइंट्स टेबल में उपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। यानी SRH फाइनल में जगह बना लेगी।
संभावित प्लेइंग XI:
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन