Rozlyn took a dig at Tanushree: बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 22 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, वीडियो देखकर हर कोई जिसमें वो रोते – बिलकते मदद की गुहार लगाती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा पिछले 4-5 सालों से उन्हें अपने ही घर में प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की, जिसके बाद ओशिवारा पुलिस की टीम आज 23 अप्रैल को उनके घर समर्थ आंग पहुंची है।
पुलिस ने दी जानकारी…
सूत्रो के अनुसार, पुलिस 40 मिनट तक एक्ट्रेस के घर में रहीं और तनुश्री से बात की और इसके बाद पुलिस वहां से निकल गई और पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बस इतना कहा सब ठीक है।
तनुश्री ने लगाई मदद की गुहार…
एक्ट्रेस ने बीती रात अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और उनके फैंस चिंता में डूब गए। उन्होंने वीडियो में कहा कि-
‘दोस्तों मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को कॉल किया है। परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया पुलिस आई। उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत करने को कहा है। मैं कल या परसों शिकायत करूंगी। मैं ठीक नहीं हूं। मुझे इतना परेशान किया गया है चार-पांच सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर बिखरा पड़ा हुआ है।’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि-
‘मैं घर में नौकरानी नहीं रख पा रही हूं। नौकरानी के साथ मेरा बुरा एक्सपीरियंस रहा है। वो घर आकर चोरी करती हैं। मुझे पूरा काम करना पड़ रहा है। मेरे दरवाजे के बाहर आकर लोग (इतना कहते ही तनुश्री रो पड़ती हैं)।’
उन्होंने आगे कहा –
‘मुझे मेरे घर में परेशान किया जा रहा है, प्लीज कोई मेरी मदद करो, मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं। ये 2018 से चल रहा है। हैश टैग मीटू। आज तंग आकर पुलिस को कॉल किया। प्लीज कोई मदद करो। कुछ करो इससे पहले देर हो जाए।’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की दूसरी पोस्ट..
तनुश्री ने एक वीडियो और शेयर किया, जिसमें किसी मशीन की आवाज सुनाई दे रहीं है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने शेयर कर लिखा कि-
‘मैंने भी 2020 से लगभग हर दिन अजीब समय पर अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजों और अन्य बहुत तेज धमाकेदार आवाजों का सामना किया है। मैं बिल्डिंग प्रबंधन से शिकायत करते-करते थक गई हूं और कुछ साल पहले हार मान ली है। अब मैं बस इसके साथ रहती हूं और अपने मन को विचलित करने और अपनी समझदारी बनाए रखने के लिए हिंदू मंत्रों वाले हेडफोन लगाती हूं। आज मैं बहुत अस्वस्थ थी, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता से निपटने के कारण मुझे क्रोनिक फटीग (थकान) सिंड्रोम हो गया है। सोचिए, कल मैंने पोस्ट किया था और आज यह। अब समझ जाओ सब लोग कि मैं किससे निपट रही हूं। और भी बहुत कुछ है जो एफआईआर में मेंशन करूंगी।’
View this post on Instagram
तनुश्री पर रोजलिन का तंज…
एक्ट्रेस के रोने वाला वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस रोजलिन खान ने उन पर तंज कसते हुए अपने इंस्टाग्राम पर तनुश्री का रोने वाला वीडियो शेयर किया और उसमें लिखा कि- “मगरमच्छ के आंसू। आ गई मीटू वाली। मैडम अपनी पीआर टीम को बोलो की ओशिवारा पुलिस इंस्पेक्टर बहुत अच्छे हैं, वो आपकी प्रॉब्लम सॉल्व कर देंगे। यहां तक की तुम खुद पुलिस स्टेशन में बैठी रहती हो। हम तुम्हारे और खुशी मुखर्जी के लिए दुआ करेंगे कि तुम्हारी कंपनी को बिग बॉस मिल जाए।”

रोजलिन ने दूसरी स्टोरी में लिखा कि-
‘डियर तन्नू प्रॉब्लम क्या है बताओगी। पैसे नहीं हैं, काम नहीं है, घरेलू हिंसा का इशू है। तुम जानती हो कि केस कैसे फाइल करते हैं (मीटू) फिर यहां सोशल मीडिया पर रोने का मतलब नहीं है ना बहन। चुप कर लो। तुम्हारे आंसू में पैप्स न बह जाएं। चलो बताओ मैं हेल्प करती हूं तुम्हारी।’

तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर उठाया #MeToo का मुद्दा…
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने हालिया वीडियो के कैप्शन में एक बार फिर #MeToo हैशटैग का जिक्र किया है। गौरतलब है कि 2018 में तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर पर वर्ष 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, मार्च 2025 में मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने इस मामले में नाना पाटेकर के खिलाफ आरोपों पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। इसके बावजूद तनुश्री लगातार सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात रखती रही हैं।
