Rohit-Virat (BGT): बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने ही वाली है। अगर WTC Final में भारत को पहुंचना है तो इसे अपने नाम करना ही होगा, और इस अचीवमेंट को हासिल करने के लिए उन्हें चाहिए होगी विराट कोहली की मदद।
टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट
विराट कोहली लगातार टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, और अब उनकी इसी फॉर्म पर रिकी पॉन्टिंग ने रिएक्ट किया है। हाल ही में भारतीय टीम अपने घर में ही न्यूज़ीलैंड से हारी गई थी। इस हार के दौरान विराट कोहली 15 से ज्यादा की ऐवरेज से स्कोर कर पाए। इससे पहले भी उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया।
Read More: PAK vs AUS: पाकिस्तान का 22 सालों का इंतजार खत्म, कंगारुओं को उनके ही घर में पछाड़ा!
Rohit-Virat (BGT): दो साल में 2 शतक
याद दिला दे की – दो साल से ज्यादा वक्त में कोहली के बल्ले से सिर्फ दो शतक निकले हैं। जबकि 50 से ऊपर के स्कोर की बात करें तो ये भी सिर्फ़ 3 बार ही हुआ है।
विराट-रोहित हो सकते है बाहर
बीते 34 टेस्ट में विराट ने 31.68 की ऐवरेज़ से सिर्फ 1838 रन बनाए हैं। AUS के खिलाफ़ सीरीज में अगर वह नहीं चले, तो शायद BCCI विराट को टेस्ट टीम से हटा भी दे। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर विराट और रोहित इस सीरीज़ में नहीं चले, तो इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
गौतम गंभीर के भविष्य पर सवाल
विराट और कोहली के साथ टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के भविष्य पर भी सवाल हैं। BCCI ने हाल ही में इनके साथ एक रिव्यू मीटिंग की थी। इस मीटिंग में सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजित आगरकर, कैप्टन रोहित शर्मा के साथ BCCI प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह मौजूद थे। यहां टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ मैनेजमेंट के कुछ फैसलों पर भी सवाल हुआ।
Rohit-Virat (BGT): ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की तरफ से 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी सिर्फ पहले ही टेस्ट के लिए टीम का एलान किया, जिसमें टीम इंडिया के लिए बड़ा सरप्राइज है।
Rohit-Virat (BGT): इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-A के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर नाथन मैकस्वीनी को पर्थ में होने वाले BGT के पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है। यह मैकस्वीनी के लिए एक गिफ्ट और टीम इंडिया के लिए सरप्राइज है।
