Rohit vs Shreyas debate Virat Reaction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का टारगेट दिया। रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए और श्रेयस अय्यर ने 61 रन की पारी खेली।
मैच के दौरान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया, जो उनके करियर का सबसे धीमे अर्धशतक में से एक है। पारी के दौरान रोहित की श्रेयस अय्यर के साथ बहस भी हुई। दरअसल, पारी की शुरुआत में रन आउट से बचने के लिए कप्तान शुभमन के वापस भेजे जाने के बाद रोहित श्रेयस के सिंगल ना लेने पर नाराज हो गए।

रोहित श्रेयस की बहस
14वें ओवर में जॉश हेजलवुड की गेंद रोहित के पैड पर लगी और गेंद ऑफ-साइड की ओर चली गई। जिस पर सिंगल लेने का मौका था। रोहित रन लेना चाहते थे, लेकिन अय्यर ने उन्हें कोई कॉल नहीं किया, जिससे उन्हें वहीं रुकना पड़ा। जिस पर रोहित भड़क गए और स्टंप माइक पर श्रेयस के साथ उनकी बहस रिकॉर्ड हो गई। रोहित ने श्रेयस से सिंगल ना लेने के बारे में सवाल पूछा।
इस पर अय्यर ने कहा कि रन शुरू करना उनकी जिम्मेदारी नहीं थी।
Stump mic captures Rohit Sharma vs Shreyas Iyer 🤣🙌
Whose call was it really?✍🏻👇#AUSvIND 👉 2nd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/dfQTtniylt pic.twitter.com/YipS5K9ioa
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2025
कोहली दूसरे वनडे मैच में जीरो पर आउट
वहीं विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में जीरो पर आउट हो गए। जेवियर बार्टलेट ने 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर कोहली को LBW किया, और उन्हें महज चार गेंदे खेलकर पवेलियन लौटना पड़ा। पिछले मैच में विराट आठ गेंदों में डक हुए थे। वहीं दूसरे वनडे मैच में उनका बल्ला शांत रहा।
Rohit vs Shreyas debate Virat Reaction: विराट लेंगे सन्यास?
जीरो पर आउट होने के बावजूद कोहली के लिए खूब तालियां बजी। पवेलियन लौटते वक्त कोहली के लिए फैंस ने तालियां बजाई और इसके बाद कोहली ने जो रिएक्ट किया, वह वायरल हो रहा है। उनके रिएक्शन को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।
VIRAT KOHLI GONE FOR HIS SECOND DUCK OF THE SERIES!#AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/jqIdvMeX9T
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 23, 2025
विराट के रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि शायद यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच है। दरअसल आउट होने के बाद कोहली ने ग्लव्स निकालकर हाथ उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया था।
प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
