Rohit Sharma Mota Congress: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत हुई। इस जीत के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं, उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए।”
सोशल मीडिया पर लगा शमा की क्लास
रोहित शर्मा को लेकर उनके बयान के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा भड़क गए हैं और शमा मोहम्मद की क्लास भी लगा दी।
शमा मोहम्मद ने यह भी कहा कि रोहित भारत को सबसे निराश करने वाले कैप्टन हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा, तो उनका इस पर समा ने कहा – “मैंने कुछ गलत तो नहीं कहा है।” रोहित के फैन्स के अलावा विपक्षी नेताओं की तरफ से भी शमा की आलोचना की गई है।
Read More: IND vs NZ Champions Trophy 2025: आखिर विराट कोहली ने अक्षर के पैर क्यों छुएं..
भाजपा ने इसे एक सेल्फमेड चैंपियन (रोहित) का अपमान और बॉडी शेमिंग बताया।
हालांकि बाद में कांग्रेस ने कहा कि हमारी पार्टी खिलाड़ियों का सम्मान करती है। पार्टी ने शमा से सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करने को भी कहा। इसके बाद शमा ने पोस्ट हटा दी,
लेकिन समा ने एक और पोस्ट की जिसमें रोहित शर्मा की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेट दिग्गजों से की। ‘गांगुली, तेंडुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों से तुलना करें तो रोहित शर्मा में ऐसा क्या वर्ल्ड क्लास है? वह एक औसत दर्जे के खिलाड़ी और कप्तान हैं, जिन्हें बस किस्मत से कप्तानी मिल गई।’
कांग्रेस ने कहा- भविष्य में सावधानी बरतें
शमा मोहम्मद के दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट करते हुए लिखा- डॉ. शमा मोहम्मद ने एक क्रिकेट के दिग्गज के बारे में कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जो पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है। उन्हें इन पोस्टों को X से हटाने को कहा गया है, और Future में ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Rohit Sharma Mota Congress: आलोचना के बाद शमा की सफाई
ट्रोन होने पर शमा मोहम्मद ने कहा – ‘मैंने किसी का अपमान करने के लिए पोस्ट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है।
भाजपा – राहुल की कप्तानी में हारे 90 चुनाव
Rohit Sharma Mota Congress: कांग्रेस प्रवक्ता के इन बयानों पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला का बयान सामने आया। उन्होंने कहा – जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित की कप्तानी को बेकार बता रहे हैं। पूनावाला ने रोहित के ट्रैक रिकॉर्ड की तारीफ की और उनकी टी20 वर्ल्ड कप जीत का भी जिक्र किया।
Brother Shama pe Kshama se kuch nahi hoga.. this statement reflects mindset of Congress towards any achievements of Bharat
Bharat reaches 5th place as economy- congress abuses
Bharat hosts successful G20
Congress abusesBharatiya Sena does Surgical Strike
Congress questions… https://t.co/XzvCYZrzaA— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 3, 2025
