Rohit Sharma:17 मई 2024 को वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने बीस ओवर्स में 214 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई 20 ओवर्स में 196 रन ही बना पाई, और हार गई।
Contents
कैसा रहा मैच
Rohit Sharma: लखनऊ ने मुंबई को उसी के घर में 18 रन से मात दी। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने बीस ओवर्स में 214 रन बनाए. लेकिन मुंबई टारगेट चेज नहीं कर पाई। लखनऊ के लिए पूरन ने 29 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली, और LSG के कप्तान KL Rahul ने अपना अर्धशतक पूरा किया। जबकि मुंबई का इस मैच में दिल टूट किया। अपने आखिरी मुकाबले को MI जीत के साथ खत्म करना चाहती थी, पर ऐसा हुआ नहीं। मुंबई के नमन धीर ने 28 गेंदों पर 62 रन बनाए, और हिटमैन ने 38 बॉल पर 68 रन बनाए। बाकि पुरे मैच में ना तो हार्दिक चल पाए ना ईशान किशन।
Read More: MI vs LSG IPL 2024: हिटमैन का MI के लिए आखिरी मैच ? जानें रोहित किस टीम के लिए खेलेंगे अगला सीजन
राहित ने लगाया ट्रोलर्स के मुंह पर ताला
Rohit Sharma: लेकिन इस मैच में मुंबई की हार से ज्यादा रोहित शर्मा की बात हो रही है। बीते कई दिनों से उनकी फ़ॉर्म पर सवाल था, लेकिन रोहित ने अपनी बैटिंग सबके मुंह बंद कर दिए।
क्या रोहित का या लास्ट मैच ?
कई दिनों से लगातार बोला जा रहा है कि हिटमैन का ये MI के लिए आखिरी मैच है। इस बात को हवा पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने और दे दी…उन्होंने X पर लिखा –
‘महसूस हो रहा है कि हम आखिरी बार रोहित को मुंबई इंडियंस की जर्सी में देख रहे हैं.’
Rohit Sharma: ना जाओ छोड़ कर रोहित
LSG के खिलाफ मैच के बाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें रोहित शर्मा और नीता अंबानी से बात कर रहे है। फुटेज देखकर लग रहा है, कि दोनों के बीच कोई Important बात हो रही है।
ये वीडियो सेशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, कई दावे किए जाने लगे। किसी ने लिखा नीता अंबानी रोहित को टीम में रहने के लिए कह रही हैं। एक फैन ने लिखा “तुम हमेशा हमारे कप्तान रहोगे।