Rohit Sharma: Indian Team इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसका पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला जा रहा था। 20 अक्टूबर मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली। इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Contents
हार के पीछे भारतीय टीम ने गलतियां
Rohit Sharma: भारतीय जमीन पर न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद पहली और ओवरऑल तीसरी जीत हासिल की। NZ ने भारतीय मैदान पर इससे पहले 1988 में टेस्ट मैच जीता था। इस टेस्ट मैच की हार के पीछे भारतीय टीम ने गलतियां की हैं, जिसकी बदौलत उनके हाथ से यह मैच निकल गया।
रोहित ने मांगी माफी
पहली गलती तो मैच में टॉस के समय हुई थी। यह गलती कैप्टन रोहित शर्मा ने की, जिसकी सजा टीम को भुगतनी पड़ी है। रोहित ने दूसरे दिन का गेम खत्म होने के बाद इस गलती को लेकर फैन्स से माफी भी मांगी थी। रोहित ने कहा कि उनसे पिच को पढ़ने में गलती हो गई, वो पिच को सही से पढ़ नहीं सके।
यही कारण है कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम 92 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है।
Rohit Sharma: पिच को समझने में हुई गलती
रोहित ने कहा था, ‘हमें लगा कि पिच पर ज्यादा घास नहीं है। हमने सोचा कि मैच के पहले सेशन में जो होना होगा, हो जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच अपना रुख बदलेगी।
कुलदीप को मैच में शामिल करना चाहिए
Rohit Sharma: रोहित ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा पिच पर ज्यादा घास नहीं थी, इसी कारण हमने सोचा कि कुलदीप को मैच में शामिल करना चाहिए। इसका यह भी कारण है कि कुलदीप ने सपाट पिच पर गेंदबाजी भी की है और वह विकेट भी ले रहा है।’