rohit kohli vijay hazare trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते दिखाई देंगे। इसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मुंबई टीम की ओर से वहीं विराट कोहली दिल्ली टीम की तरफ से खेलेंगें।
19 दिसंबर को दिल्ली और मुंबई दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें इन दोनों दिग्गज प्लेयर के नाम शामिल है। दोनों प्लेयर ने प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया है।
rohit kohli vijay hazare trophy: रोहित-विराट किस प्लेयर की कप्तानी में खेलेंगे मैच
शुरुआत के दो मैचों में रोहित शर्मा को मुंबई टीम में शामिल किया गया, जिसकी कमान शार्दूल ठाकुर संभालेंगे, वहीं दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथ में है।
बता दें इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी।
rohit kohli vijay hazare trophy: इतने साल बाद होगी RO-KO
इस टूर्नामेंट में 7 साल बद रोहित शर्मा नजर आएंगे। उन्होंन आखिरी मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी में 2018 में खेला था, वहीं विराट कोहली ने आखिरी मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी में 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। अब 15 साल बाद वो इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे।
दोनों प्लेयर अब सिर्फ ODI में ही खेलते है, दोनों ने T-20 क्रिकेट और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके है।
BCCI ने लागू किया था नियम
BCCI ने कहा था कि – अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे मैच खेलना है, तो घरेलू टूर्नामेंट में शामिल होना होगा। BCCI ने कहा था कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों से साफ किया था कि अगर वे भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो घरेलू क्रिकेट के लिए खेलना होगा।
2024 -25 में रणजी खेलते नजर आएं थे विराट – रोहित
साल 2024 – 25 में रोहित शर्मा और विराट कोहली रणजी सीजन में 1-1 रणजी मैच खेलते नजर आएं थे, जिसमें रोहित 10 साल बाद मुंबई की ओर से खेलें और किंग कोहली ने 12 साल बाद दिल्ली की ओर से खेले थे।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए स्क्वॉयड
दिल्ली टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (उप-कप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नीतीश राणा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी। अनुज रावत (स्टैंडबाय विकेटकीपर)।
मुंबई टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), रोहित शर्मा (2 मैच), हार्दिक तामोर, मुशीर खान, सरफराज खान, इशान मुलचंदानी, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, अंगकृष रघुवंशी, तुषार देशपांडे, ओंकार तरमले, सिद्धेश लाड, सिल्वेस्टर डिसूजा, साईराज पाटिल, आकाश आनंद, सूर्यांश शेड्गे।
