cricket news:भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इशारों ही इशारों में बांग्लादेश पर निशाना साधा है. हाल ही में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने बयान दिया था कि वो टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हराने का दम रखते हैं, अब रोहित ने उन्हें जवाब दिया है. रोहित शर्मा ने चेन्नई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर कोई भारत को हराना चाहता है और सीरीज से पहले ऐसी ही बातें करता है.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
रोहित का बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने कहा, ‘सभी टीमों को टीम इंडिया को हराने में मजा आता है. उन्हें मजा लेने दीजिए. जब इंग्लैंड आया तो उन्होंने भी प्रेस में काफी कुछ कहा. लेकिन हमारा ध्यान उनसपर नहीं है. हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं.’ इंग्लैंड को टीम इंडिया ने 4-1 से हराया था और अब बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित शर्मा बड़ी जीत हासिल करने का दम भर रहे हैं.
Read More- एक बार फिर आया हैवानियत का मामला, चाकू की नोक पर किया बलात्कार
रोहित की बड़ी बात
रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ हो रही सीरीज को वो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के रिहर्सल के तौर पर नहीं देख रहे हैं. रोहित ने कहा कि उनके लिए हर सीरीज, हर मैच बेहद अहम है. वैसे एक आंकड़ा आपको बता दें कि टीम इंडिया ने कभी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है. भारत ने बांग्लादेश को 13 में से 11 टेस्ट में हराया है. हालांकि बांग्लादेश के हौंसले इसलिए बुलंद है क्योंकि उसने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मात दी है. बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी.