Rohit Basfore Death News: फेमस वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 में किरदार निभा रहे अभिनेता रोहित बासफोर की निधन हो गया। इस खबर से मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। बताया जा रहा है, कि एक्टर रविवार को सुबह दोस्तो के साथ घूमने निकले थे, लेकिन 27 अप्रैल रविवार की शाम असम के गरभंगा जंगल में एक झरने के पास संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी लाश मिली। परिजन ने हत्या की आशंका जताया है।
Read More: Dipika Kakar on Pahalgam Attack: ‘ये इस्लाम नहीं सिखाता..’ दीपिका का फूटा गुस्सा!
दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकले थे रोहित…
रोहित बासफोर असम से हैं, लेकिन वह काम के सिलसिले में मुंबई में रह रहे थे। हाल ही में वह कुछ दिनों की छुट्टी पर अपने घर गए थे। परिवार के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्रिप पर गए थे। और घर वालों ने कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था। जब शाम तक खबर नहीं मिली तो सब परेशान हो गए। फिर बाद में एक दोस्त ने फोन पर रोहित के मौत की खबर दी।
View this post on Instagram
Rohit Basfore Death News: परिवार ने जताई हत्या की आशंका…
रोहित के परिवार ने उनकी मौत को हत्या बताया है। परिजनों ने 3 व्यक्तियों रंजीत बासफोर, अशोक बासफोर और धरम बासफोर पर आरोप लगाते हुए बताया कि हाल ही में रोहित का इन लोगों से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इनके साथ एक जिम मालिक पर भी संदेह जताया, परिजनो ने बताया कि उसने ही ट्रिप के लिए बुलाया था। जरूर ये कोई सोची समझी साजिश थी।
ऑटोप्सी रिपोर्ट से हत्या की आशंका और बढ़ी…
इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से शक और गहरा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई गहरी चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
View this post on Instagram
पुलिस के अनुसार, 4 संदिग्ध आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
Rohit Basfore Death News: वेब सीरीज से मिली पहचान…
रोहित बासफोर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘The Family Man 3’ में अहम किरदार में नजर आएं थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ रीजनल टेलीविजन शोज और स्टेज थियेटर में भी काम किया था। रोहित ने अभिनय जगत में अपनी एक खास पहचान बनाई थी।
