Rohini Acharya Bihar: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार में विवाद जारी है। इसी बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बिहार के एक पत्रकार से फोन पर बात करती नजर आ रही है।
‘किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया’
रोहिणी का कहना है कि – जब किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया। जो लोग लालू के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़कर हॉस्पिटल्स में आकर उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, को किडनी दे जिन्हें किडनी की जरूरत है,
रोहिणी ने लिखा- पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत करके उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें। जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें, जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, फिर हरियाणवी महापुरुष करे, चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते। एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो लोग किडनी देने पर उपदेश देते हैं?

Rohini Acharya Bihar: राबड़ी आवास पर हंगामा
बता दे कि, तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव को लेकर अब राजद कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी दिखने लगी है। सोमवार शाम राबड़ी आवास के गेट पर पार्टी कार्यकर्ता रोहिणी के समर्थन में दिखे। वहीं संजय यादव के खिलाफ नारे लगाए। समर्थकों का कहना था कि- संजय यादव को हरियाणा भेजो।
View this post on Instagram
‘जयचंदों को जनता सबक सिखाएगी’
Rohini Acharya Bihar: इधर, तेजप्रताप यादव ने भी इसको लेकर फिर फेसबुक पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, मेरे अपमान तक ठीक था, लेकिन बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जयचंदों को जनता सबक सिखाएगी।
