Contents
Husband Wife: रोबोट से शादी ख्वाब देखने लगे युवा
आने वाले 20 साल में लोग अपनी पसंद के महिला या पुरुष रोबोट से शादी (Husband Wife) करने लगेंगे। वही 2050 तक अमरीका का मैसाचुसेट्स स्टेट इंसान-रोबोट के विवाह को मान्यता देने का बात कही जा रही है।
कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या रोमांटिक रिश्तों, मानवीय संवेदनाओं या फिर लाइफ पार्टनर का स्थान ह्यूमनॉइड्स रोबोट कैसे ले सकते हैं। इसकी हजारों वजह हैं लेकिन, वैज्ञानिकों का कहना है। कि आने वाले 20 साल में लोग अपनी पसंद की महिला या पुरुष रोबोट से अंतरंग संबंध बनाएंगे और शादी भी करेंगे।
नीदरलैंड में मास्ट्रिच यूनिवर्सिटी में एआई रिसर्चर डॉ डेविड लेवी ने बताया कि वर्ष 2050 तक मैसाचुसेट्स इंसान और रोबोट (Husband Wife) के विवाह को वैधता देने वाला पहला स्टेट होगा। वे अपनी थीसिस ‘कृत्रिम सहभागियों के साथ अंतरंग संबंध’ में लिखते हैं कि रोबोट दिखने, कार्य और व्यक्तित्व में इतने मानव जैसे हो जाएंगे कि लोगों को उनके प्यार होने लगेगा, लोग उनके साथ आत्मिक और शारीरिक संबंधों भी बनाएंगे। लेवी ने बताया कि सुंदर शरीर, ज्ञान और व्यक्तित्व की ओर इंसान तेजी से अट्रेक्ट होता है. यही सब खूबी ह्यूमनॉइड्स रोबोट में मिल जाएंगी।
इंसान असामान्य प्राणी… कुछ भी संभव
Husband Wife: साकोलोजिस्ट ने करीब एक दर्जन ऐसे बुनियादी कारणों की पहचान की है जिन्हें इंसान और रोबोट के संबंधों पर लागू किया जा सकता है। अटलांटा में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रोबोटिस्ट रोनाल्ड आर्किन ने बताया कि हमें नहीं लगता कि 2050 तक मानव-रोबोट विवाह कहीं भी वैध होगा। हालांकि उनका कहना है कि ‘मनुष्य बेहद असामान्य प्राणी हैं, कभी भी कुछ भी कर सकता है। यदि कुछ बड़े लोग ऐसा करते हैं तो रोबोट से शादी का सिलसिला शुरू हो सकता है।’
अमरीका-जापान में रोबोट पर बढ़ी निर्भरता
Husband Wife: अमरीका-जापान में ह्यूमनॉइड्स एआइ रोबोट खेती-किसानी, फैक्ट्री, जानवरों को चराने, मकान बनाने, होटलों और रेस्टोरेंट में खाना बनाने और परोसने, घरों में झाड़ू, पोंछा, बर्तन, बच्चों की पढ़ाई और देखभाल और मनोरंजन में भागीदारी निभा रहे हैं।
Read More: Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन, एप्पल की बजा देगा बैंड
चीन और जापान में अस्पतालों में महिला नर्स रोबोट मरीजों का पूरा ध्यान रखते हैं। मानवीय संबंधों में जिस तरह रोबोट का दखल बढ़ रहा है, कुछ भी असंभव नहीं है।
महिला रोबोट में कृत्रिम गर्भ पर हो रहा काम
Husband Wife: बोस्टन में निजी कंपनी सबसे बेहतरीन और तेज दिमांग वाले ह्यूमनॉइड्स रोबोट डिजाइन कर रही है। कंपनी में सैकड़ों वैज्ञानिक महिला रोबोट में आइवीएफ की तरह कृत्रिम गर्भ विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं। वे वास्तविक बच्चेदानी की तरह कृत्रिम बच्चेदानी को डेवलप कर रहे हैं।
इंसान-रोबोट संबंधों से पक्ष में
रोबोट बिना छुट्टी हमेशा सेवा में मौजूद रहेगा। पुरुष अपनी ड्रीमगर्ल का चेहरा, शरीर, आवाज, अंदाज, शरारत, शर्माहट, मसखरापन, जरूरत के हिसाब से प्रोग्राम कर सकते हैं। वही महिला को कभी बीमार और बूढ़े नहीं होंने वाले पति मिल सकेंगे। जब प्रेमी-प्रेमिका, पति या पत्नी के रूप में रोबोट से ऊब जाएं तो दूसरा चेहरा डिजाइन करवा कर आदतें भी रिसेट करवा सकते हैं।
इंसान-रोबोट संबंधों के खिलाफ
सामाजशास्त्री रोबोट और इंसान के संबंधों के खिलाफ हैं। मशीन कभी मानवीय नहीं हो सकती। परिवार में पति-पत्नी, बच्चों के साथ जो आत्मीयता होती है वो रोबोट से नहीं आ सकती. रोबोट शारीरिक सुख भी दे सकता है लेकिन परिवारिक सुख नहीं दे पाएगा।
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !