Bhopal Crime gang arrested: खबर राजधानी भोपाल से है जहां 24 – 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिति होने वाली है…
जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह भाग लेने वाले हैं साथ ही देश-विदेश के हजारों प्रतिनिधि भोपाल आ रहा है।
भोपाल पुलिस की बड़ी कामयाबी
Bhopal Crime gang arrested: इसी को देखते हुए भोपाल पुलिस पूरी तरह चौकन्नी और सतर्क है,पुलिस तैनात है…
इसी दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है…
टीटी नगर दशहरा मैदान में डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है…
पुलिस को आरोपियों से तलवार सहित चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए हैं।
मुखबिर की सूचना से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दशहरा मैदान के पास झाड़ियों में पांच-छ: लोग धारदार हथियारों के साथ बैठे हैं…
और पीएंटी पेट्रोल पम्प में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।
read more: मैरिज गार्डन दुल्हन हुई किडनैप,देखता रह गया दूल्हा
Bhopal Crime gang arrested: मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी सुधीर अरजारिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अलग अलग पुलिस पार्टी बनाईं…
पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर सभी बदमाशों को पकड़ लिया…
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मिले तलवारे,एक-एक गैती, एक टार्च जब्त कर ली है…
बतादें की सुधीर अरजारिया, टीआई ने बतया की सभी बदमाशों का पूर्व मे भी कई अपराध है..
और रूपये की कमी होने के चलते डकैती की योजना बनाई थी…
आरोपी अपने मकसद मे कामयाब होते उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया।
watch now: Shahdol News : ब्यौहारी के आदिवासी मांग रहे हक | मूकदर्शक बनकर बैठा प्रशासन
