
Robbery Case: रायपुर के अनुपम नगर में 65 लाख की दिनदहाड़े डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मास्टर माइंड ने अपने साथियों और एक महिला के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था. लूट के दौरान उसने घर के तीनों सदस्यों को बंधक बना रखा था.
चुनाव के दिन हुई थी डकैती
रायपुर में अनुपम नगर में नगरीय निकाय चुनाव के दिन दिनदहाड़े करीब 20 मिनट के अंदर 65 लाख की डकैती हुई। यह डकैती खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में हुई। डकैत कमांडो ड्रेस पहनकर आए थे। बुजुर्गों को पिस्टल अड़ाकर बंधक बना लिया। डराने के लिए नकली इंजेक्शन लगाया। इस दौरान उन्होंने लाल सलाम कहते हुए कहा कि हल्ला किया तो घर को बम से उड़ा देंगे। कार से उतरते हुए 5 डकैत CCTV कैमरे में कैद हुए।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित मनोहरण वेलू ने बताया कि अनुपम नगर स्थित घर में वो बहन प्रेमा वेलू व रंजनी वेलू के साथ रहते हैं. मंगलवार दोपहर लगभग 2:30 बजे वो बहनों के साथ घर पर थे, तभी दो लोग फौजी की वर्दी पहने घर में घुस आए. दोनों ने रूमाल से मुंह ढका हुआ था. एक बहन बगल के कमरे में थी तो दूसरी अलग कमरे में सो रही थी.फिर दोनों बदमाशों के साथ एक तीसरा शख्स रूमाल बांधे हुए घर में घुस आया और धक्का-मुक्की कर मनोहरण को जमीन पर पटक दिया. फिर उनके हाथ-पैर बांध दिए.
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
फरियादी के घर था आना-जाना
Robbery Case:- जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी ए सोम शेखर ने BSF से सूबेदार के पद से वर्ष 2011 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. फिलहाल वह रियल हेल्प नामक एनजीओ से जुड़ा था. आरोपी के पीड़ित से घरेलू संबंध थे और घर में रुपये रखे होने की जानकारी थी.
