Road Accident स्टंट ने ली जान
Road Accident: राजधानी भोपाल युवकों द्वारा देर रात सड़कों पर की जाने वाली वाहनों की रेस और स्टंट बाजी की वजह से फिर से एक बार एक दुर्घटना घटी है. जिसमें भोपाल के रहने वाले अशफाक नाम के युवक की मृत्यु हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह लोग देर रात भोपाल एयरपोर्ट रोड पर खुली जीप को तेज रफ्तार में चला कर रेसिंग कर रहे थे. इसी दौरान ओवरटेकिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. जीप और एसयूवी ने एक सेंट्रो कार को भी लपेटे में ले लिया. हादसे में जीप पलट गई थी.
Road Accident: राजधानी भोपाल में राजाभोज एयरपोर्ट रोड पर हुए हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि जीप, सेंट्रो कार और एक्सयूवी कार तीन गाडियों में भिड़त हुई है. तेज रफ्तार जीप और एक्सयूवी कार एक दूसरे को ओवर टेक कर रहे थे. तभी हादसा हो गया. मृतक की पहचान अशफाक के रूप में हुई है.
Read More- Israel Air Strike: रफ़ा में इज़रायली बमबारी में 25 की मौत, 50 घायल
Read More- How To Get Refund In Online Shopping 2024: ऑनलाइन ऑर्डर में निकल जाए चूहा-सांप, जानिए क्या करें?
Road Accident: जीप ने SUB को किया ओवरटेक
बताया जा रहा है कि दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरटेकिंग करना है. दरअसल भोपाल में ओपन जीप का फैशन आज भी काफी ज्यादा है और भोपाल के लोग खुली जीप रखने के शौकीन भी हैं. रात घटित हुई इस हादसे में प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को बताया कि जीप की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और जीप चालक एक महिंद्र एसयूवी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान यह घटना घटित हुई.