
road accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शीतला माता मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे 3 दोस्त दुर्घटना के शिकार हो गए. इस हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर है.
तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई
दरअसल, कार सवार 5 दोस्त शीतला माता के दर्शन कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का इंजन निकलकर बाहर सड़क पर गिर गया. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार 2 लोग घायल हो गए हैं.
road accident:3 युवकों की मौके पर ही मौत
घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है. इस घटना में जिन 3 युवकों की मौत हुई है. उनके नाम विवेक जोशी, ऋतिक मांझी और अरुण धाकड़ है. जबकि मोहित राय और सौरभ राजपूत हादसे में घायल हुए हैं. इन घायलों में से एक को ट्रामा सेंटर और दूसरे घायल को शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
road accident: शीतला माता के दर्शन कर लौट रहे थे सभी
पुलिस के मुताबिक “5 दोस्त अष्टमी और नवमी की दरमियानी रात सुप्रसिद्ध माता शीतला के दर्शन करने के लिए कार से 1:30 बजे अपने घर से निकले थे. दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान विक्की फैक्ट्री के आगे मोड पर बनी पुलिया की ऊंची रेलिंग से कार टकरा गई. जिसमें 3 दोस्तों की मौत हो गई.