Contents
ऑटो पलटा फिर ट्रेलर ने घसीटा
Road Accident News: नेशनल हाईवे 43 पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में मां और 2 बेटी समेत एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। सड़क हादसा शहडोल अमलाई मार्ग पर पकरिया गांव के समीप हुआ है। हादसे के बाद ट्रेलर ने लगभग 100 मीटर ऑटो को अपने साथ हाईवे पर घसीटा।
Road Accident News: अस्पताल से लौट रहा था परिवार
बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि धनपुरी नंबर 3 में रहने वाला असवार परिवार ऑटो में सवार होकर जिला अस्पताल से लौट रहा था, तभी अचानक हाईवे पर मवेशी आ गए, उन्हें बचाने के प्रयास में ऑटो हाईवे पर ही पलट गया। तभी अचानक सामने से एक भारी भरकम ट्रेलर वाहन आ गया। उसने सड़क पर पड़े ऑटो सवार लोगों को कुचल दिया।
Read More- Cricket News: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रोहित-कोहली पर दिया बयान
Road Accident News: मां बेटी समेत 4 की मौत
टीआई संजय जायसवाल ने बताया कि हादसे में 2 महिलाओं के मौके पर ही मौत हो गई। इनमें रोशनी असवार पति मुज्जु असवार, ममता असवार पिता मुज्जू असवार के नाम शामिल हैं। वहीं रिया असवार पिता मुज्जू असवार और बिट्टू पिता हरिश्चंद्र ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। जबकि ऑटो चालक कुंज बिहारी त्रिपाठी पिता गोविंद त्रिपाठी और नेमचंद्र पिता हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है।
Read More- Neet paper leak : नीट यूजी काउंसलिंग पोस्टपोंड, आज से शुरू होना था रजिस्ट्रेशन
Road Accident News: घसीटता ले गया ट्रेलर वाहन
एक गाय सड़क को पार कर रही थी. गाय को बचाने के चक्कर में ऑटो सड़क पर पलट गया. तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने ऑटो को ऐसी ठोकर मारी की ऑटो 100 मीटर तक घसीटते हुए आगे चला गया. जिससे ऑटो में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो और महिलाओं की घटना के कुछ देर बाद उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस तरह से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. दो लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. मामले की जानकारी लगते ही एडीजीपी, डीसी सागर सहित एसपी कुमार प्रतीक भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान ट्रेलर चालक पर 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया
घटना स्थल पर मौजूद नितिन पांडेय ने बताया कि हम लोग हाईवे के पास ही थे। शहडोल की तरफ से एक ऑटो आ रहा था, हाईवे पर कुछ मवेशी थे, उन्हें बचाने के फिराक में ऑटो हाईवे पर ही पलट गया। जैसे ही ऑटो पलटा तभी सामने से तेज रफ्तार वाहन ट्रेलर (ट्रक) आ गया। पलटे ऑटो से सड़क पर पड़े लोगों को रौंदते हुए ट्रेलर करीब 100 मीटर उन्हें घसीटते हुए ले गया। तब तक चीत्कार सुनाई देने लगा। हम लोग दौड़े, घायलों को बाहर निकालने लगे लेकिन 2 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
फरार चालक पर 30 हजार का इनाम
घटना की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर जोन के एडीजीपी डीसी सागर, एसपी कुमार प्रतीक समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। रेस्क्यू के बाद पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए एडीजीपी ने 30 हजार रुपए की घोषणा की है।