Contents
हादसे में 2 की मौत, 15 घायल
Road accident News: मुरैना नेशनल हाइवे पर कंटेनर ने कांवड़ियों के ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पलट गई, जिससे ट्रॉली बैठे दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 15 कांवड़िए घायल हो गए. हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने नेशनल हाइवे-44 पर जाम लगा दिया.
Read More- PM Modi’s Brother:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार
दो कांबड़ियों की मौत,15 घायल
मुरैना हादसे का शिकार हुए सभी लोग सिहोनियां थाना क्षेत्र के गड़िया गांव से के दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे जो सोरौ स्थित मां गंगा की धारा से जल लेने के लिए निकले थे. ये कांवड़िए कांवड़ भरके अपने गांव के लिए रवाना हुए. कांवड़ियों को लेने के लिए उनके परिजन भी ट्रैक्टर ट्रॉली से राजस्थान के धौलपुर से आगे पहुंच गए. उन्होंने कुछ कांवड़ियों को ट्रॉली में बैठा लिया. कुछ कावंडिए और उनके परिजन कांवड़ लेकर आ रहे थे.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम
टैक्टर ट्रॉली सभी कावाड़ियों के पीछे धीरे-धीरे चल रही थी. इसी दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-44 पर स्थित देवरी गांव के पास कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कांवड़ियों से भरी ट्रॉली हाईवे पर पलट गई, जिससे कांवड़िए ट्रॉली के नीचे दब गए. पुलिस और ग्रामीणों ने सभी कांवड़ियों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा. यहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद दो कांवडियों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने नेशनल हाइवे-44 पर जाम लगा दिया.
Road accident News: 5 कांवड़ियों की हालत गंभीर
इस हादसे में एक दर्जन से अधिक कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं डॉक्टरों ने 5 कांवड़ियों की स्थिति गंभीर होने के चलते ग्वालियर रेफर कर दिया है. इसके बाद आक्रोशित कावड़ियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने 2 घंटे की समझाइश के बाद जाम खुलवाया. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद ठाकुर ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है.
ये कांवड़िए हुए घायल
सूरज पुत्र अशोक शर्मा,
विकास शर्मा पुत्र रामबीर शर्मा
अमन पुत्र रामबीर शर्मा
सतेंद्र पुत्र बदलू राम
अमित पुत्र लक्ष्मण सिंह तोमर
सुमित पुत्र राजबीर तोमर
अरुण पुत्र भरत शर्मा
सतीश पुत्र बदलू शर्मा
सूरज पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा
रवि पुत्र रामजीलाल शर्मा
प्रदीप पुत्र रामसेवक कुशवाह
मोनू पुत्र छोटे सिंह तोमर
आशीष पुत्र महावीर शर्मा
हरेंद्र पुत्र ओमपाल सिंह तोमर
शिवम् पुत्र हरिओम शरणम्, उम्र 17