Road Accident News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगरा झांसी हाईवे अब मौत का हाईवे बनता जा रहा है. एक दिन पहले जहां ग्वालियर के पुरानी छावनी में एक ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं एक बार फिर इसी हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों की जान ले ली. जिसमें 1 साल का मासूम भी नहीं रहा.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
हाईवे ने ली तीन की जान
बताया जा रहा है कि मुरैना जिले के रायरू केका रहने वाला करण कुशवाहा अपनी बहन मालती भांजे मोहित और भांजी को ससुराल छोड़ने बाइक से भितरवार के बागबई गांव जा रहा था. इसी बीच जब ग्वालियर बायपास होते हुए नेशनल हाईवे के सिकरौदा चौराहे पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से करण उसकी बहन मालती और भांजे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार भाजी गंभीर रूप से घायल हो गई.
Read More- Mango Tree: किसान ने किया कमाल,एक ही पेड़ पर उगा दिए सात तरह के आम
Road Accident News: तीन घंटे नेशनल हाईवे जाम
दर्दनाक हादसे को जिसने देखा वह आक्रोश से भर गया. लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पड़कर उसकी जमकर मारपीट कर दी. और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस के पहुंचने तक पूरे नेशनल हाईवे पर करीब 10 से 12 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था.मौके पर आए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने 3 घंटे तक गुस्साई भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित परिवार के परिजन आर्थिक सहायता समेत अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. इसके बाद जाकर जब प्रशासन ने मांगे स्वीकार कर ली तब जाकर जाम खोला गया.