Road Accident News: गुमला जिले के सिसई प्रखंड स्थित पुसो थाना क्षेत्र के सुरसा कोठारी गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 3 किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये तीनों एक ही बाइक पर बिना हेलमेट लगाए सवार थे और एक पेड़ से टकरा गए.
बता दें की मृतकों की पहचान हो चुकी है. तीनों मलंग टोली गांव निवासी बताए गए है.
अमन उरांव (15)
मुन्ना उरांव (16)
सहदेव उरांव (16) के रूप में हुई है.
Road Accident News: कोठारी बाजार के पास हादसा हुआ
पुसो थाना के SI राखो हरि महतो ने बताया कि.. मृतक के परिजन बबलू उरांव के अनुसार तीनों किशोर सोमवार शाम सुरसा कोठारी गांव में एक शादी समारोह में गए थे.
वहां से लौटते समय कोठारी बाजार के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.
इस हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
हादसे में डॉक्टरों ने मौके पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद मंगलवार को शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
read more: हड़ताल पर 40 हजार बैंककर्मी,7 हजार बैंक शाखाओं में ताला
