
शराबी चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
Road accident: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला जहां. एक एम्बुलेंस सड़क हादसे का शिकार हुई है.गनीमत रही कि एंबिलेंस में कोई मरीज नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
सड़क हादसे का शिकार हुई एंबुलेंस
छतरपुर जिले में एंबुलेंस महाराजपुर के लवकुशनगर रोड पर कुसमा पावर हाउस के पास गौरिहार की ओर से आ रही थी तभी रास्ते में वो अनियंत्रित होकर पलट गई राहगीरों के मुताबिक घटना सुबह 5 की है, जब यह दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड से उतरकर नीचे खदनिया में जा गिरी।
Road accident: शराब के नशे में था ड्राइवर!
राहगीरों के मुताबिक एंबुलेंश चालकर शराब के नशे में था जिस समय हादसा हुआ उस दौरान एम्बुलेंस में कोई पेशेंट नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोग बताते हैं कि एम्बुलेंस चालक शराब के नशे में था जिससे यह अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।