RKDF UNIVERSITY NEWS: भोपाल में फर्जी मार्कशीट और दस्तावेजों को लेकर राजस्थान स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने आरकेडीएफ ग्रुप के संचालक सुनील कपूर के भोपाल के 10 नंबर के पास स्थित अरेरा कॉलोनी बंगले, नर्मदापुरम रोड स्थित आरकेडीएफ यूनवर्सिटी और भोपाल के ही गांधी नगर स्थित आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी कैंपस में छापा मारा है.

कर्मचारियों को बाहर नहीं जाने दिया गया
बता दें की गोपनीय तरीके से पहुंची एसटीएफ टीम ने यूनिवर्सिटी कैंपस का मुख्य गेट बंद कर दिया.. छात्रों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया. और कैंपस के अंदर मौजूद स्टाफ और कर्मचारियों को बाहर नहीं जाने दिया गया.
RKDF UNIVERSITY NEWS: शैक्षणिक दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था
साथ ही छात्रों की एंट्री भी रोक दी गई. पूरा मामला है.. राजस्थान में दर्ज एक प्रकरण में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी से जारी कथित फर्जी मार्कशीट और शैक्षणिक दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था.
अन्य महत्वपूर्ण कागजात खंगाले गए
जिसकी जांच को लेकर एसटीएफ की टीमें भोपाल पहुंचीं और यूनिवर्सिटी कार्यालयों से फाइलें, कंप्यूटर रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण कागजात खंगाले गए.
जिसके बाद एसटीएफ की एक टीम संचालक सुनील कपूर के घर भी पहुंची.. और वहां भी दस्तावेज सर्च किए गए. बता दें की एसटीएफ,राजस्थान ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना नहीं दी.
RKDF UNIVERSITY NEWS: जो आरकेडीएफ से जारी हुई
जानकारी के अनुसार राजस्थान से 3 टीमें भोपाल पहुंची थी.. जिन्होंने कपूर के 3 ठिकानों पर सर्च-छापा मारा. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में एक फर्जी अंकसूची मिली.. जो आरकेडीएफ से जारी हुई.
इसी को लेकर राजस्थान में केस दर्ज किया गया और बुधवार को भोपाल में एसटीएफ पहुंची. और यह कार्रवाई की है. फिलहाल एसटीएफ राजस्थान ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
