
मिर्ची यज्ञ

उज्जैन में बगलामुखी मंदिर में शत्रु नाशक यज्ञ

Baglamukhi Temple For India’s Victory चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है। मैच में भारत की जीत के लिए देश भर में प्रार्थना हो रही है। ऐसे में उज्जैन के मां बगलामुखी मंदिर में 51 पुजारियों ने मिर्ची यज्ञ कर भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की.
Read More:- Chandra Grahan 2025 : होली के दिन चंद्र ग्रहण, 4 राशियों को करेगा प्रभावित
मां बगलामुखी में मंदिर में शत्रु नाशक मिर्ची यज्ञ
माता बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए इस हवन में लाल मिर्च, हल्दी, सरसों, नारियल और अन्य विशेष सामग्री अर्पित की गई। टीम इंडिया की जीत के लिए यह विशेष यज्ञ किया गया है। गादीपति महंत योगी पीर रामनाथ जी महाराज ने इस अनुष्ठान की महत्ता बताते हुए कहा कि शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए इस तरह के यज्ञ किए जाते हैं।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
खिलाड़ियों की फोटो लेकर अनुष्ठान
Baglamukhi Temple For India’s Victory: खिलाड़ियों के फोटो लेकर किया अनुष्ठान हवन कुंड के पास बैठे पुजारी और बटुक ने हाथों में क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के फोटो लेकर अनुष्ठान किया। इस दौरान अन्य क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। लोगों ने कहा कि माता बगलामुखी से भारत की शानदार जीत की प्रार्थना की है, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा हो।