Rishabh Pant Video Viral: एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है, जिसमें बीते दिन गुरुवार 24 जुलाई को खेले गए मैच में ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे, पहले दिन खेल के दौरान रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत को 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर दाहिने पैर में चोट लग गई, लेकिन दूसरे दिन दर्द होते हुए भी जब भारत के 7 विकेट गिरे तो वो टीम के लिए मैदान में उतरे और उन्हें देखकर पता चल रहा था उनकी हालत ठीक नहीं है। वो काफी दर्द में हैं, लेकिन फिर भी वो बैटिंग करने आएं और 54 रन बनाकर अपनी फिफ्टी पूरी की और स्कोर को 350 के पार पहुंचाया फिर आउट हो गए, टीम 358 रन बनाकर आलआउट हो गई।
Read More: IND vs ENG Match Rishabh Injured: मैच के दौरान पंत हुए इंजर्ड, BCCI ने दी पंत की हेल्थ अपडेट!
पंत का वीडियो वायरल…लोगों ने की सराहना…
पंत जब मैदान में उतरे दर्शको ने खड़े होकर तालियो के साथ उनका स्वागत किया। ऋषभ का हौसला बढ़ाया। पंत लंगड़ाते हुए धीरे – धीरे सीढ़ियो से उतर रहें थे, चारों तरफ ऋषभ का नाम गूंज रहा था।

साथ ही कमेंटेटर ने कहा कि-
“तेरी सोच पर मैं चल नहीं सकता, तेवर अपना मैं बदल नहीं सकता, अरे मोम का पुतला समझ रखा है क्या, मैं हूं वह लोहा जो किसी लौ से पिघल नहीं सकता।”
View this post on Instagram
फैंस ने दिए कुछ इस तरह रिएक्शन…
पंत के दर्द में होते हुए मैदान पर उतरना, यह दर्शता है कि अगर भारतीय टीम को उनकी जरुरत हैं तो उनके लिए उनका दर्द माइने नही रखता। वो अपना बेस्ट देंगे। और उनकी हिम्मत को देखते हुए लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। एक ने लिखा कि- देश के लिए खेला, और अब देश उसका दर्द महसूस कर रहा है।Respect, एक ने लिखा कि- Already God given him One More Life❤️🙌, एक ने लिखा कि- Pant is like – “With Great Power, Comes Great Responsibility !!!” 🔥🔥🔥।

कैसे लगी पंत को चोट
रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत को 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर दाहिने पैर में चोट लग गई, जिससे ऋषभ के पैर से खून निकलने लगा और उसके बाद चलना तो दूर उनसे खड़े होते भी नहीं बन रहा था। उन्हें स्ट्रेचर वैन से मैदान के बाहर ले जाया गया। पंत ने 48 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। फिर उन्हें एंबुलेंस मैदान के बाहर लेकर जाया गया था।

पंत ने ठोकी जुझारू फिफ्टी, टेस्ट में सहवाग की बराबरी की…
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर संकटमोचक पारी खेलते हुए अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (27 रन) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े।
जब स्कोर 337 पर था, तब सुंदर और अंशुल कंबोज दोनों आउट हो गए, लेकिन पंत ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को 350 के करीब पहुंचाया। चोट से जूझते हुए भी उन्होंने आक्रामक तेवर नहीं छोड़े। उन्होंने जोफ्रा आर्चर पर छक्का और बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस पारी के दौरान पंत ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। आर्चर की गेंद पर लगाया गया उनका छक्का टेस्ट क्रिकेट में उनका 90वां छक्का था, और इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली। अब पंत भारत की ओर से टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
सचिन तेंदूलकर ने दी शाबाशी…
सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट में उन्होंने लिखा कि-
” लचीलापन का अर्थ है दर्द से जूझना और उससे ऊपर उठना।
@RishabhPant17
ने चोट के बावजूद खेल में वापसी करके और ऐसा प्रदर्शन करके ज़बरदस्त जज्बा दिखाया।
उनका अर्धशतक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए ज़रूरी धैर्य और दृढ़ संकल्प की एक ज़बरदस्त याद दिलाता है।
एक साहसी प्रयास, और ऐसा प्रयास जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
शाबाश, ऋषभ!”
Resilience is about playing through pain and rising above it.@RishabhPant17 showed tremendous character by walking back into the game with an injury and delivering a performance like that.
His fifty is a powerful reminder of the grit and determination it takes to represent… pic.twitter.com/OJ7amt9OAa
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 24, 2025
