RIP Cartoon Network: सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग काफी निराश की क्योंकि ये पोस्ट हमारे बचपन से जुड़ी है, पुरानी यादों को लेकर है।
Contents
#RIPCartoonNetwork
दरअसल X पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि कार्टून नेटवर्क चैनल बंद हो रहा है। ऐसा ही दावा पहले भी कई बार किया गया है। जिसपर कार्टून नेटवर्क चैनल ने सफाई दी थी, कि चैनल बंद नहीं होगा और यह दावा झूठा है।
Read More: Mercedes Benz EQA : मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए 250 लॉन्च, कीमत का दावा 66 लाख
क्या बंद हो जाएगा कार्टून नेटवर्क?
लोगों के मन में यह सवाल फिर उठ रहा है कि क्या इस बार सही में कार्टून नेटवर्क चैनल बंद हो रहा है? तो इसका जवाब है नहीं, कार्टून नेटवर्क चैनल बंद नहीं हो रहा है। इस ट्रेंड के पीछे का कारण एक मुहीम है। दरअसल, पिछले कुछ समय से कार्टून नेटवर्क कई परेशानियों का सामना कर रहा है।
एनिमेशन जगत के मुद्दों को लोगों तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया पर RIPCartoonNetwork ट्रेंड कराया जा रहा है। तो अपको निराश होने की जरुरत नहीं है, हमारे कार्टून्स कहीं नहीं जाएंगे।
RIP Cartoon Network: नए प्रोग्रामिंग पर चल रहा काम
इसके अलावा नए प्रोग्रामिंग पर भी काम चल रहा है.द अमेज़िंग वर्ल्ड ऑफ गम्बॉल: द सीरीज का प्रीमियर इस साल होगा।