Grammy Awards: साल 2015 में रिकी केज को उनका पहला ग्रैमी अवॉर्ड मिला था, उसके बाद उन्होंने दो और ग्रैमी अवॉर्ड जीता. अब हाल ही में 67वें अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें रिकी केज का नाम फिर से नॉमिनेट किया गया है.
म्यूजिक के फील्ड में ग्रैमी सबसे बड़ा अवॉर्ड है, 8 नवंबर को इस 67वें अवॉर्ड के 2025 के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में इंडियन आर्टिस्ट ने भी जगह बनाई है, जिसमें म्यूजिशियन रिकी केज का नाम शामिल है. इससे पहले रिकी तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं, ये उनका चौथा नॉमिनेशन है.
Contents
इंडिया से नॉमिनेट होने वाले इकलौते आर्टिस्ट
रिकी केज महान पंडित रविशंकर के बाद दूसरे ऐसे भारतीय हैं, जो सिंगल ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है. इंडिया से केवल एक ही नॉमिनेशन है. चौथी बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट होने पर रिकी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एएनआई से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मैंने पहले ही तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं, यह मेरा चौथा नॉमिनेशन है लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार मैं चौथा अवॉर्ड भी जीतूंगा.
Celebrity pregnancy: अथिया शेट्टी और राहुल बनने वाले हैं मां-बाप
मेंटल हेल्थ और वेलनेस के लिए एल्बम
रिकी केज के एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ को बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. उनका ये एल्बम भारतीय रागों से प्ररित है. इस एल्बम की खास बात ये है कि इसे स्पेशली मेंटल हेल्थ और वेलनेस के लिए जागरुकता पैदा करने के लिए तैयार किया गया है. दुनियाभर में मेंटल हेल्थ की समस्याएं काफी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं, जिसके लिए इस भारतीय वेलनेस म्यूजिक को बनाया गया है.
‘ब्रेक ऑफ डॉन’ हुआ नॉमिनेशन
रिकी ने कहा कि एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ की नॉमिनेशन के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. चौथी बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. उन्होंने एल्बम के बारे में बात करते हुए कहा कि ये एल्बम बहुत पर्सनल है. आगे उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये एल्बम सिर्फ एंटरटेनमेंट के ही लिए नहीं बल्कि वेलनेस के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा. 2 फरवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो.कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा.
VIRAT & ANUSHKA : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की हुई घर वापसी