CM Sai Appeal CG farmers: सीएम साय चुनाव प्रचार करते हुए किसान भाइयों से कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कमल का बटन दबाकर भारी मतो से जीताने का आग्रह किया है और कहा कि “धान से होंगे धनवान छत्तीसगढ़ के किसान मितान” साथ हि कहा कि किसान भाइयों आपकी खुशहाली और समृद्धी हमारा संकल्प है। इस साल हमने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 150 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का कीर्तिमान बनाया है। आपकी ऊपज का दाना-दाना खरीदते हुए 3100 रुपये प्रति क्विंटल प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खारीदी की है। आप सबको बधाई
CM Sai Appeal CG farmers: सीएम साय ने किया ट्वीट..
सीएम साय ने वीडियों जारी करते हुए लिखा कि-
“प्रिय किसान साथियों, जैसे कि हमने घोषणा की थी, धान खरीदी के आंकड़े आते ही आप सभी अन्नदाताओं को धान की अंतर की राशि का भी एकमुश्त भुगतान कर दिया जाएगा। मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मोदी की गारंटी को फिर से पूरा करते हुए आप सभी के खातों में एकमुश्त लगभग 12 हजार करोड़ की राशि का भुगतान हो जायेगा।
आपके श्रम को मिले इस सम्मान से ही प्रदेश का नगर और गांव खुशहाल होगा। आपसे आग्रह है कि नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशियों को कमल पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनायें।”
प्रिय किसान साथियों, जैसे कि हमने घोषणा की थी, धान खरीदी के आंकड़े आते ही आप सभी अन्नदाताओं को धान की अंतर की राशि का भी एकमुश्त भुगतान कर दिया जाएगा। मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मोदी की गारंटी को फिर से पूरा करते हुए आप सभी के खातों में एकमुश्त लगभग 12 हजार करोड़ की… pic.twitter.com/RYgafuPEWa
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 7, 2025
