Rhea Chakraborty 33th Birthday: बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का आज 33वां जन्मदिन हैं, इन दिनों रिया अपने फैशन ब्रांड “Chapter 2” पर ध्यान दे रही हैं, जिसे उन्होंने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ शुरू किया है। इसके अलावा वह MTV Roadies में गैंग लीडर के रूप में भी नज़र आ रही हैं।
बैंगलोर में जन्म, अंबाला से पढ़ाई…
एक्ट्रेस का जन्म 1 जुलाई 1992 को बैंगलोर (कर्नाटक) में हुआ था। उन्होने अपनी शुरूआती पढ़ाई आर्मी स्कूल अम्बाला से पूरी की है। रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो ‘TVS Scooty Teen Diva’ (2009) से की थी, जिसमें वो रनरअप रही थीं। इसके बाद उन्होंने एमटीवी पर कई शोज होस्ट किए।
View this post on Instagram
साउथ से हुई फिल्मी करियर की शुरुआत…
रिया ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2012 में तेलुगु फिल्म ‘तुनीगा तुनीगा’ से की। बॉलीवुड डेब्यू 2013 में ‘मेरे डैड की मारुति’ से हुआ, लेकिन यह फिल्म हिट नहीं रही। 2014 में आई ‘सोनाली केबल’ में उन्होंने लीड रोल निभाया, मगर वो भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। फिर 2017 में बैंक चोर और 2018 में जलेबी फिल्म में काम किया।

महेश भट्ट से रिश्तों पर उठे सवाल…
रिया ने महेश भट्ट के साथ फिल्म ‘जलेबी’ में काम किया। इसी दौरान उनकी और महेश भट्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिससे उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें फैल गईं।
हालांकि रिया ने हमेशा कहा –
“महेश भट्ट मेरे लिए पिता समान हैं।”

5 सालो से कर रहीं थी स्ट्रगल…
रिया फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को पहले डेट कर रहीं थी। लेकिन एक दिन अचानक सुशांत ने आत्महत्या कर ली। और उनकी मौत का दोषी रिया को करार दिया गया, वो 27 दिन जेल में भी रहीं और लोगों ने उन्हें खूब गालियां दी। उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स भी छिन गए। और इससे सिर्फ रिया का करियर ही नहीं बल्कि उनके भाई का भी करियर खत्म हो गया। और केस के 5 साल बाद CBI ने 22 मार्च 2025 को अपनी क्लोजर रिपोर्ट में रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी।
एक इंटरव्यू के दौरान रिया ने जेल के अनुभव को शेयर करते हुए कहा था कि- “वह बहुत कठिन समय था। जेल में रहना आसान नहीं है। वहां की दुनिया बहुत ही अलग होती है। आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और बस एक नंबर दे दिया जाता है। ऐसा लगने लगता है, जैसे सब खत्म हो गया है। आप नीचे गिरते ही चले जाते हैं।”
View this post on Instagram
जेल से निकलकर किया नागिन डांस, कहा- वादा निभाया
रिया को जब ड्रग्स केस में बेल मिली थी, तो उन्होंने जेल में रहने वाली महिलाओं से वादा किया था कि बेल मिलते ही नागिन डांस करेंगी।
रिया ने कहा –
“जेलर ने मना किया था, लेकिन मैं जानती थी अगर मैं बिना डांस किए गई तो सबका दिल टूट जाएगा। सभी महिलाएं मेरे साथ जमीन पर लेट कर नागिन डांस कर रही थीं, वो पल मैं कभी नहीं भूलूंगी।”
View this post on Instagram
‘जब मैं जेल में थी दोस्तों ने पिता को संभाला..’ – रिया
रिया ने बताया कि जेल में रहते हुए उन्हें सच्चे दोस्तों की अहमियत का पता चला।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा –
“मेरे कुछ दोस्तों ने हर रात मेरे पापा के साथ बैठकर खाना खाया, उनका मन हल्का किया। जब मैं बाहर आई, तो देखा उनका वजन बढ़ गया था। मैंने हंसकर पूछा – मैं जेल में थी और तुम सब यहां पार्टी कर रहे थे?”
सुशांत के अलावा इन लोगों को भी किया डेट…
रिया ने बॉलीवुड में आने से पहले कुछ समय तक आदित्य रॉय कपूर को डेट किया था। दोनों वीजे थे और फिल्म ‘एक्शन रिप्ले’ के सेट पर मिले थे। बाद में रिया की पहली मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से यशराज स्टूडियो में हुई। वो फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ की शूटिंग कर रही थीं और सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में। यहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई, जो आगे जाकर रिश्ते में बदली।
View this post on Instagram
सुशांत की मौत और रिया की जिंदगी का सबसे बड़ा तूफान…
2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद रिया को पूरे देश ने ट्रोल किया।
ड्रग्स मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा। यह दौर उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय रहा, लेकिन रिया ने खुद को संभाला और अब एक नए अध्याय “Chapter 2” के साथ आगे बढ़ रही हैं। रिया अब एक बिजनेस वुमन, शो होस्ट, और पब्लिक फिगर के रूप में दोबारा अपने करियर को खड़ा कर रही हैं।
