Rewa new court inauguration: खबर मप्र के रीवा जिले से है जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रीवा में नवनिर्मित जिला न्यायालय कॉम्पलेक्स का भव्य लोकार्पण किया। बतादें कि इस अवसर पर उन्होंने कहा कि न्याय प्राप्त करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है और हमारी सरकार हर नागरिक तक सुलभ एवं समयबद्ध न्याय पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने न्यायालय भवन को ‘न्याय का मंदिर’ करार दिया और कहा कि रीवा की न्यायिक गरिमा में यह इमारत नया अध्याय जोड़ेगी।
read more: MP News : मोहन सरकार फिर ले रही 5000 करोड़ का कर्ज
समय पर न्याय देना न्याय प्रणाली का प्रमुख उद्देश्य- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि समय पर न्याय मिलना केवल कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य भी है। हमें मिलकर न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता और तेजी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि रीवा रियासतकाल से ही न्याय प्रणाली में अग्रणी रहा है और आज यह परंपरा आधुनिक स्वरूप में और सशक्त हुई है।

विश्वविद्यालय मार्ग पर स्थित है अत्याधुनिक न्यायालय भवन
बतादें कि नवीन न्यायालय भवन रीवा विश्वविद्यालय मार्ग पर इंजीनियरिंग कॉलेज के ठीक सामने स्थापित किया गया है। यह भवन न केवल भव्यता में अद्वितीय है, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसके निर्माण के लिए मध्यप्रदेश सरकार के विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा 95.93 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी।
2017 में स्वीकृत हुआ था ले-आउट, दिल्ली की फर्म ने किया डिजाइन
इस न्यायालय भवन का ले-आउट अक्टूबर 2017 में अनुमोदित किया गया था। इसका वास्तु डिज़ाइन ‘मेसर्स डिज़ाइन एसोसिएट्स, नई दिल्ली द्वारा तैयार किया गया। यह डिज़ाइन न केवल कार्यक्षमता को ध्यान में रखकर बनाया गया है बल्कि न्यायिक गरिमा और नागरिक सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
न्यायालय परिसर में बने तीन प्रमुख भवन
नवीन जिला न्यायालय परिसर में तीन प्रमुख भवन शामिल हैं… मुख्य न्यायालय भवन, सर्विस बिल्डिंग और बार बिल्डिंग। इन तीनों भवनों का कुल निर्मित क्षेत्रफल 35,123.66 वर्ग मीटर है, जिसमें मुख्य भवन का क्षेत्रफल 18,224.58 वर्ग मीटर, जबकि सर्विस बिल्डिंग और बार बिल्डिंग – दोनों का क्षेत्रफल 8,439.54 वर्ग मीटर है।
40 कोर्ट रूम और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मुख्य भवन
मुख्य न्यायालय भवन में कुल 40 कोर्ट रूम बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त शासकीय कार्यालय, कान्फ्रेंस हॉल, डिजास्टर कंट्रोल रूम, पब्लिक प्रोसिक्यूशन ऑफिस, फाइलिंग काउंटर, रिकॉर्ड रूम, जज लॉन्ज, कंप्यूटर रूम, पैन्ट्री, लाइब्रेरी और अन्य सहूलियतें उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं का उद्देश्य न्यायिक कार्यों में गति और सुविधा प्रदान करना है।
सर्विस बिल्डिंग में पुलिस चौकी से लेकर रिकॉर्ड कक्ष तक सभी व्यवस्थाएं
सर्विस बिल्डिंग में होल्डिंग सेल, पुलिस चौकी, पब्लिक प्रोसिक्यूटर ऑफिस, कॉमन रूम, नाजिर ऑफिस, स्टेशनरी रूम, गवर्नमेंट रीडर ऑफिस, लगभग 750 वकीलों के लिए तीन बड़े हॉल सहित सभी आवश्यक विभागीय कार्यालयों की व्यवस्था की गई है। इससे न्यायिक प्रक्रिया और अधिक संगठित होगी।
बार बिल्डिंग में बैंक, पोस्ट ऑफिस, 296 वकील कक्ष और अन्य सुविधाएं
Rewa new court inauguration: बार बिल्डिंग में अधिवक्ताओं के लिए कुल 296 व्यक्तिगत कक्ष बनाए गए हैं। साथ ही बैंक, पोस्ट ऑफिस, डिस्पेंसरी, पुस्तकालय, पिटिशन राइटर कक्ष, कैंटीन और स्टोर रूम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इससे अधिवक्ताओं को कार्य के लिए सुविधाजनक और सम्मानजनक वातावरण मिलेगा।
read more: Transfer Policy: MP में इस महीने बंपर तबादले
