साइबर ठगी का शिकार बने बुजुर्ग
Rewa cyber crime suicide: खबर मप्र के रीवा जिले से है जहां जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान एक बुजुर्ग ने अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बतादें कि मृतक की पहचान 65 वर्षीय सरोज दुबे के रूप में हुई है… जो पिछले कुछ दिनों से ठगों की धमकियों और पैसों की डिमांड से बेहद परेशान थे।

उधारी लेकर भेजे थे ठगों को पैसे
परिजनों ने बताया कि सरोज दुबे ने अपने मित्र और रिश्तेदारों से करीब 37 हजार 770 रुपये उधार लेकर साइबर ठगों को ट्रांसफर किए थे। यह रकम 2-3 दिनों के भीतर 7 से 8 बार अलग-अलग किश्तों में भेजी गई थी। बावजूद इसके ठग लगातार उन्हें वाट्सएप कॉल पर धमका रहे थे और और ज्यादा पैसे मांग रहे थे।
पिता की बंदूक से दी जान
ब्लैकमेलिंग से टूट चुके सरोज दुबे ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनके पिता मुन्नीलाल दुबे तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पिता के निधन के बाद सरोज दुबे ने वही लाइसेंसी बंदूक अपने नाम करा ली थी।
read more: शहडोल के स्कूलों में भ्रष्टाचार उजागर, शिक्षा विभाग ने की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने बरामद किया मोबाइल और बंदूक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है। इसके अलावा मृतक का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है, जिसे साइबर सेल को जांच के लिए भेजा गया है।
साइबर ठगों तक पहुंचेगी पुलिस?
Rewa cyber crime suicide: पुलिस का कहना है कि मोबाइल की जांच के आधार पर जल्द ही ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी जांच तेज कर दी है। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
read more: श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर कांग्रेस पर बरसे सीएम मोहन, लगाए देश तोड़ने के आरोप
