rewa brutality old man dragged bike: मध्य प्रदेश के रीवा में बदमाशों का आंतक किस कदर बुलंद है. इसकी बानगी सेमिरिया में देखने को मिली जहां बदमाशों ने बुजुर्ग को बाइक से बांधकर तीन किलोमीटर तक घसीटा इस वारदात का वीडियो रविवार को सामने आने के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है।
घसीटने से बुजुर्ग की चमड़ी निकली
रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र के भुसावल के आगे पड़रिया इलाके की बताई जा रही है। पीड़ित की पहचान लक्ष्मण प्रजापति के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने की कोशिश में जुटी है।
हाथ-पैर बांधकर बाइक से घसीटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन युवक एक ही बाइक पर सवार थे. रास्ते में उन्होंने साइकिल से जा रहे लक्ष्मण प्रजापति को रोका. जब बुजुर्ग नहीं रुके तो युवकों ने उन्हें पकड़ लिया। पहले उनके साथ मारपीट की गई और फिर हाथ-पैर बांधकर बाइक से घसीटना शुरू कर दिया गया. करीब तीन किलोमीटर तक सड़क पर घसीटे जाने से बुजुर्ग की चमड़ी उधड़ गई और शरीर पर गंभीर जख्म हो गए। सड़क पर खून के निशान दूर तक दिखाई देते रहे। यही वजह है कि घटना सामने आते ही गांव में गुस्सा फूट पड़ा।
rewa brutality old man dragged bike: ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
परिजनों और ग्रामीणों ने सेमरिया-रीवा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.कई घंटों तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर यातायात बहाल कराया.पीड़ित की बहू सोनू प्रजापति का कहना है कि जिस तरह से बुजुर्ग को घसीटा गया, वह इंसानियत पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
शराब के लिए पैसे मांगे
एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में थे। उन्होंने बुजुर्ग से पैसे मांगे थे। जब लक्ष्मण प्रजापति ने इनकार किया, तो आरोपियों ने पीछा कर यह बर्बरता की। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुन्नू साकेत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी बाकी आरोपियों को पकड़ पाती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है।
