केयरटेकर ने डीजीपी का दबाया गला,दी धमकी
Retired DGP assaulted in Bhopal: खबर राजधानी भोपाल से है जहां पॉश अरेरा कॉलोनी में 100 साल के पूर्व डीजीपी एचएम जोशी के साथ उनके ही केयरटेकर ने मारपीट की। जानकारी के मुताबिक, केयरटेकर रफीक, जो एक निजी एजेंसी के ज़रिए रखा गया था पैसों के लिए जोशी का गला दबोचने लगा और धमकाने लगा।
read more: उड़ान के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के युवा पायलट की मौत
हबीबगंज थाने में दर्ज हुआ मामला
इसी दौरान घर पर खाना बनाने वाली गीता वहां पहुंच गई, जिसे देखकर रफीक पीछे हट गया। एचएम जोशी 1948 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं और 1980 के दशक में मध्यप्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं।
Retired DGP assaulted in Bhopal: बताया गया कि वे हर महीने केयरटेकर को 18 से 20 हजार रुपये तनख्वाह देते थे। उन्होंने इस घटना की शिकायत हबीबगंज थाने में दर्ज कराई है।
