
सुसाइड केस

इंदौर में रेस्टोरेंट मैनेजर ने किया सुसाइड
Restaurant Manager Suicide: इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के मैनेजर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। शनिवार रात उसका शव कमरे में लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को घटना की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
सुसाइड नोट में बताई वजह
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार, प्रद्युम्न पुत्र कुंवर चंद परदेशी, निवासी तेजाजी नगर, एक निजी रेस्टोरेंट में मैनेजर था। उसने इंदौर से एमबीए किया था और यहां अपने दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहता था। घटना के समय उसका दोस्त काम पर गया हुआ था। पुलिस को प्रद्युम्न के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने श्रुति नाम की लड़की का जिक्र किया है।
Restaurant Manager Suicide: ‘कह रही है छोड़ दो,इसलिए मैं मर रहा हूं’
पत्र में लिखा है कि उनका 10 साल से प्रेम संबंध था, लेकिन अब लड़की ने उसे धोखा दिया। उसने यह भी लिखा कि “10 साल प्यार किया और अब कह रही है कि छोड़ दो, इसलिए मैं मर रहा हूं।”
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app