Uttarakhand Republic Day Award: गणतंत्र दिवस के दौरान उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेल थीम पर तैयार की गई थी। पुष्कर धामी के मार्गदर्शन से यह झांकी तैयार की गई थी, जो की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करती है। Cm पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की झांकी को पीपुल्स चॉइस अवार्ड में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है।
Uttarakhand Republic Day Award: किस थीम पर थी झांकी?
आपको बता दें गणतंत्र दिवस परेड 2025 के दौरान उत्तराखंड की इस झांकी को पीपुल्स चॉइस अवार्ड श्रेणी में तीसरा स्थान मिला है। गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उत्तराखंड में इस झांकी का अभिवादन किया था। इस झांकी को चंपावत के कलाकारों ने तैयार किया था, इसके द्वारा ऐपण कला को प्रदर्शित किया।

पुरस्कार के लिए किया चयनित
भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगारंग शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। इस में एक दल को केवल साढ़े तीन मिनट का समय दिया गया था। निर्धारित समय मे अपने राज्य की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करना होता हैं। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के कलाकारों ने प्रसिद्ध जागर गायन एवं लोक नृत्य छपेली प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी जिसे निर्णायक समिति ने पुरस्कार के लिए चयनित किया।

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में गुरुवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने 30 जनवरी को नई दिल्ली में यह पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार उत्तराखंड की ओर से सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी एस चौहान को प्रदान किया गया था।
