Republic Day celebrated in Ranchi: रांची के मोरहाबादी मैदान में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और सुरक्षा के बीच मनाया गया. जहा राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस कार्यक्रम में कई मंत्रियों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया.

किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई
बता दें की गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान और आसपास के इलाकों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया था और किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी.
साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक और संदेशपरक झांकियां प्रस्तुत की गईं..
Republic Day celebrated in Ranchi: अपने त्याग और बलिदान से देश को आज़ादी दिलाई
कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार ने सभी राज्यवासियों और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है.
साथ ही उन्होंने कहा की यह दिन उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से देश को आज़ादी दिलाई..
शहीद विश्वनाथ शहदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की
समारोह में राज्यपाल ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल सभी को मेरा नमन.
बता दें की उन्होंने झारखंड के महान वीरों और आदिवासी नायकों धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, नीलांबर-पीतांबर, शेख भिखारी और शहीद विश्वनाथ शहदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Republic Day celebrated in Ranchi: जो ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना से प्रेरित है
साथ ही राज्यपाल ने कहा कि.. 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ भारतीय संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जो ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना से प्रेरित है.
