बातों में फसाकर युवती को बुलाया आरोपी ने अपने घर
Repeat offender rape case Bhopal: खबर राजधानी भोपाल से है जहां…शाहजहांनाबाद इलाके में 15 दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ एक बदमाश फिर से दुष्कर्म की वारदात में लिप्त पाया गया है। बतादें कि आरोपी गुलाम ने 18 वर्षीय युवती को सुबह टहलते समय बातों में फंसाकर अपने घर बुलाया और वहां उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। यह वारदात 5 अप्रैल की बताई जा रही है।
डर के कारण चार दिन तक चुप रही युवती
मिली जानकारी के अनुसार युवती जब कॉलोनी की दूसरी मल्टी के पास टहल रही थी,तभी आरोपी गुलाम ने उसे अपने फ्लैट में बुलाया। अंदर जाते ही उसने दरवाजा बंद कर दिया और जबरन शारीरिक शोषण किया। विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता डरी-सहमी रही और चार दिन तक चुप रही।
आरोपी फरार,तलाश में जुटी पुलिस

Repeat offender rape case Bhopal: बाद में युवती ने पूरी घटना अपनी मां को बताई जिसके बाद वे शाहजहांनाबाद थाने पहुंचीं और FIR दर्ज करवाई गई। पुलिस ने गुलाम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार गुलाम साल 2024 में भी एक सामूहिक दुष्कर्म मामले में जेल जा चुका है।
और भी ऐसी खबरों के लिए डाउनलोड करें nation mirror app
