RAJASTHAN NEWS UPDATE: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के सभी 41 जिलों में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की है इस फैसले के बाद पंचायती राज का प्रशासनिक और राजनीतिक नक्शा पूरी तरह बदल गया है. बाड़मेर, जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी जिलों में विशेष छूट के चलते सबसे अधिक नई पंचायतों का गठन हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को अब घर के पास ही पंचायत स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.
RAJASTHAN NEWS UPDATE : 41जिलों में नई पंचायतों का चुनाव
पिछले एक साल से चल रही पुनर्गठन प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। सरकार ने जिलों से प्रस्ताव मंगवाए, व्यापक चर्चा की और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी 41 जिलों के लिए पुनर्सीमांकन और नवसृजन की अधिसूचना जारी कर दी।
READ MORE :राजस्थान में SIR को लेकर घमासान
कई जिलों की स्थिति
- बाड़मेर – 12 पंचायत समितियों और आंशिक बायतु क्षेत्र में 270 नई ग्राम पंचायतें
- जोधपुर – 241 नई पंचायतें, अब कुल संख्या 527
- दौसा – 85 नई पंचायतें
- अजमेर – 84 नई पंचायतें
- जैसलमेर – 51 नई पंचायतें
- उदयपुर – पुनर्गठन के बाद कुल पंचायतें 349
RAJASTHAN NEWS UPDATE : रोजगार के नए अवसर
नई पंचायतों के गठन से प्रशासन को चलाने के लिए नए पदों पर भी नियुक्ति की आवश्यकता होगी. ग्राम सचिव, पंचायत सहायक और पटवारी जैसे पदों की संख्या में वृद्धि होगी. नई पंचायते बनाएगी और नए पदों पर नियुक्ति की जाएगा जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा
पहले कई गांव एक ही पंचायत के अधीन थे, जिससे लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने में लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। अब पंचायतें छोटी होंगी, और राशन, प्रमाण पत्र, सरकारी योजनाओं सहित जरूरी सेवाएं नजदीक ही मिलेंगी।
