LG से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी,शपथ कल
बड़ी खबर दिल्ली से है जहां दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा…
यह सवाल सबके मन में था।बतादें कि रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है…
बतादें कि विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता का नाम तय कर लिया गया है…
तो वहीं अभी डिप्टी सीएम के नाम पर कोई ऐलान नहीं, सीएम के रूप में रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा की गई…
मतगणना के दिन से एक-एक भाजपा नेता की कुंडली राजनीतिक पंडित खंगालते रहे।

Delhi CM Rekha Gupta: विधायक दल की बैठक से चंद मिनट पहले भाजपा का हर विधायक और सांसद यही कह रहा था कि…
केन्द्रीय नेत्रृत्व जिस नेता का नाम लेगा वही सर्वमान्य नेता होगा…
read more: GIS की कैसी है तैयारियां? मेहमानों को मिलेगी देशी-विदेशी Dishes
हर सीनियर नेता दिल में यही उम्मीद लेकर विधायक दल की बैठक में जा रहा था कि शायद उसी के नाम की लाटरी लगेगी।
लेकिन जिस प्रकार से मुख्यमंत्री का नाम आया उससे न सिर्फ देश की जनता हैरान रह गई बल्कि भाजपा के नेता खुद भी सोच में डूब गए…
रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा होते ही बैठक में पहले सन्नाटा छा गया…
और फिर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
Delhi CM Rekha Gupta: बतादें कि 27 साल पहले भाजपा ने सुष्मा स्वराज को भी सीएम बनाया था…
दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता।
watch now: Shahdol News : ब्यौहारी के आदिवासी मांग रहे हक | मूकदर्शक बनकर बैठा प्रशासन |
