Rehan Wadra Engagement Aviva Beg: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई की खबरें मीडिया में सामने आई हैं । सूत्रों के अनुसार रेहान और अवीवा 7 साल से रिलेशनशिप में हैं और दोनों को फोटोग्राफी का गहरा शौक है।
Read More:- नया साल आते ही तीर्थों पर उमड़ा जनसैलाब: अयोध्या-काशी में 2 किमी लंबी कतारें
Rehan Wadra Engagement Aviva Beg: सगाई में परिवार और करीबी लोग शामिल
रिपोर्ट्स के अनुसार सगाई में वाड्रा गांधी और बेग परिवार के करीबी लोग ही मौजूद थे । हालांकि अभी तक गांधी या वाड्रा परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अवीवा बेग: कला और मीडिया की दुनिया में पहचान
अवीवा, दिल्ली के बिजनेसमैन इमरान बेग और इंटीरियर डिजाइनर नंदिता बेग की बेटी हैं। उनकी मां ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन का इंटीरियर डिजाइन किया था अवीवा का पेशेवर सफर भी काफी प्रभावशाली रहा है
- PROPAGANDA में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर
- Art Chain India में मार्केटिंग इंटर्न
- I-Parliament के The Journal की एडिटर-इन-चीफ
- Verve Magazine India और Creative IMAGE Magazine में इंटर्नशिप
इसके अलावा, अवीवा Atelier 11 की को-फाउंडर हैं. जो एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है इस स्टूडियो ने भारत भर में एजेंसियों ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम किया है।
