Contents
एमपी में निवेश लाने के लिए विदेश जाएंगे सीएम
Mp Investors Summit: सीएम मोहन यादव 24 नवंबर को मुंबई से अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रवाना होंगे जिसमें वे Uk औऱ जर्मनी के विभिन्न उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा फरवरी 2025 में मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटि GIS के मद्देनजर की जा रही है। सीएम मोहन य़ादव का प्रयास है कि वे राज्य मे निवेश के नए अवसर ला सकें और विदेशी निवेशकों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित करें।
7 दिसबंर को होगा नर्मदापुरम में रीजनल इन्वेस्टर्स समिट
Mp Investors Summit: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को रीजनल इन्वेस्टर्स समिट होगी। रीजनल इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आईटी, MSME, टूरिज्म से जुड़े उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। बड़े, छोटे उद्योग लगाए जाएंगे।
Mp Investors Summit: प्रदेश के लोगों का जीवन स्तर सुधरे इसके लिए लगातार लगे हुए है। एमपी में निवेश लाने के लिए विदेश जाएंगे। फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री डॉ यादव जाएंगे। मुख्यमंत्री Uk में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे।
Mp Investors Summit: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश युवाओं को रोजगार के लिये बाहर जाना न पड़े। वन नेशन, वन इलेक्शन की बात को मुख्यमंत्री ने भी दोहराया है। अभी चुनाव चल रहे है बार बार चुनाव होने से ध्यान बंटता है। बीजेपी महाराष्ट्र, झारखंड समेत एमपी दोनों उपचुनाव जीतेगी। आज मैं खुद झारखंड में तीन सभा लूंगा। कहा- झारखंड का प्रचार खत्म कर रात को विजयपुर जाऊंगा।एमपी में निवेश लाने के लिए विदेश जाएंगे सीएम